जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. हर कोई इस हमले के बाद दुख में हैं और गुस्से में भी है. बॉलीवुड सेलेब्स ने इस हमले की कड़ी निंदा की और बदले की मांग भी की. अब पाकिस्तानी एक्टर्स ने भी इस हमले पर रिएक्ट किया है।
इन पाकिस्तानी एक्टर्स ने पहलगाम हमले पर किया रिएक्ट
एक्ट्रेस हानिया आमिर ने लिखा, ‘कहीं भी कोई भी ट्रेजडी हो वो हम सभी के लिए ट्रेजडी होती है. जो हाल ही में हमला हुआ है उससे प्रभावित निर्दोष लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. दर्द में, दुख में और उम्मीद में हम एक हैं. जब मासूम लोगों की जान जाती है तो दर्द सिर्फ उनका नहीं होता है, ये हम सभी का होता है. चाहे हम कहीं से भी आए हों. दुख एक ही भाषा बोलता है।
वहीं फवाद खान ने लिखा, ‘पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर से दुख हुआ. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हैं. हम इस मुश्किल समय में उनके परिवार के लिए ताकत और स्वास्थ्य की प्रार्थना करते हैं.’
फरहान सईद ने लिखा, “पहलगाम पीड़ितों और उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं”। उसामा खान ने भी एक्स अकाउंट पर लिखा, “पहलगाम के पीड़ितों, उनके करीबियों और परिवार के साथ दिल से मेरी संवेदनाएं हैं। भगवान उन्हें मुश्किल घड़ी से लड़ने की हिम्मत दे। आतंकवाद पाकिस्तान में हो या इंडिया में या फिर किसी भी देश में, ये निंदनीय है। हमें इस मूखर्तापूर्ण हिंसा के खिलाफ एकजुट होना चाहिए”।

इस फ़िल्म में नज़र आएंगे पाकिस्तानी कलाकार
बता दें कि फवाद खान बॉलीवुड में कमबैक करने वाले हैं. वो फिल्म अबीर गुलाल में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में वाणी कपूर भी हैं. फिल्म 9 मई को रिलीज होनी थी. हालांकि, अब फिल्म मुश्किल में फंस गई है. इस हमले के बाद लोग आक्रोश में हैं और इस फिल्म की रिलीज इंडिया में नहीं चाहते हैं. इस फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही है।
वहीं हानिया आमिर पंजाबी फिल्म में नजर आने वाली थीं. वो दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म सरदार जी 3 में नजर आने वाली थीं।

“22 अप्रैल का वो दिन”
आपको बता दें कि मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। कई टूरिस्ट उनमें ऐसे थे जो अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने गए थे और कई नए शादी-शुदा कपल थे।

