Recently updated on July 25th, 2024 at 12:42 pm
“क्रिकेट हो या जंग का मैदान
तू हारेगा पक्का पाकिस्तान
शर्मिदा होने से अच्छा
बंद कर अपनी नापाक दुकान।”
दोस्तों पाकिस्तान उन जिद्दी देशों में से एक हैं, जो भारत के हाथों बार-बार पीटने के बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आता। पाकिस्तान ने भारत के हाथों हर बार युद्ध के मैदान में मार ही खाई है। फिर भी वो सुधरने का नाम नहीं लेता।
पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत करते हुए जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले को अंजाम दिया है। इसमें हमारे पांच जवान शहीद हो गए। दर्शकों हमले की जिम्मेदारी PAFF आतंकी संगठन ने ली है, जो जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा है। यही नहीं इस हमले में सीधा-साधा पाकिस्तान का हाथ सामने आया है। कहा जा रहा है कि इस हमले की साजिश पाकिस्तान में ही रची गई। शाहबाज शरीफ की सरकार ने पाकिस्तान में चुनाव रुकवाने के लिए पुंछ में आतंकी हमला करवाया है।
दोस्तों सच तो ये है कि पाकिस्तान को चिढ़ मच रही है कि जब पाकिस्तान के हालात इतने खराब हो गए है। पाकिस्तान में भुखमरी के हालात है। वहां के लोग दाने-दाने तक के मोहताज हैं और पाकिस्तान कटोरा लेकर दूसरे देशों के आगे भीख मांगने को मजबूर हो गया है। तो वहीं दूसरी ओर भारत के कश्मीर में शांति कायम है और यहां भारत जी-20 की बैठक तक करने जा रहा है। बस इसी बैठक से बौखलाया पाकिस्तान, कश्मीर में आतंकी हमले कराकर भारत में माहौल बिगाड़ने की कोशिशों में लगा है।
पाकिस्तान की अपनी परेशानियां कम नहीं है। आज पाकिस्तान की छवि पूरी दुनिया में एक आतंकी देश की बन गई है। पूरी दुनिया जानती है कि किस तरह भारत के खिलाफ साजिशें रचते रचते पाकिस्तान ने आतंकियों को इतना पाला-पोसा कि आज वो बर्बाद हो गया है। पाकिस्तान में आज आटे, चावल और दाल तक के लिए घमासान होता है। लेकिन फिर भी वो अपने मुल्क की परेशानियां कम करने की जगह। पाकिस्तान और उसके आतंकी भारत के हर मामले में दखल देते हैं।
अब माफिया अतीक अहमद की हत्या के मामले को ही देख लीजिए। तीन बदमाशों ने अतीक अहमद और अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी। उसकी हत्या को लेकर आतंकी संगठन अलकायदा ने उसकी मौत का बदला लेने की बात कही है। अलकायदा ने धमकी दी है कि वह अतीक-अशरफ की हत्या का बदला जेहाद के जरिए लेगा और इन वारदात में शामिल लोगों को सबक सिखाएगा। सिर्फ यही नहीं अलकायदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके दफ्तर को भी टारगेट करने की घमकी दी है।
अलकायदा की हमेशा ही भारत पर बुरी नजर रही है। ये आतंकी संगठन कई बार भारत को इस तरह की धमकियां दे चुका है। इससे पहले पिछले साल पैगंबर मोहम्मद पर बयान को लेकर हुए विवाद पर भी अलकायदा ने चिट्ठी लिखकर भारत में हमले की धमकी दी थी। इसके अलावा राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भी कई बार अलकायदा दे चुका है।
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला और अलकायदा की ये धमकियां ऐसे समय में दी जा रही हैं, जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भारत आने वाले हैं। बिलावल गोवा में होने वाली बैठक के लिए भारत आएंगे।
अपने हालातों से परेशान होकर पाकिस्तान ने कई बार भारत के साथ अपने रिश्ते सुधारने की कोशिश की है। लेकिन भारत का संदेश भी साफ है कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते। जाहिर तौर पर जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले से भारत-पाकिस्तान के रिश्तों और बिगड़ेंगे।
जम्मू-कश्मीर में हुए इस आतंकी हमले के बाद देश में एक बार फिर गुस्से का माहौल है। और हो भी क्यों न हमने अपने पांच जवानों को खो दिया। इसलिए एक बार फिर मोदी सरकार से उम्मीद की जा रही है कि वो जवानों की शहादत का बदला लेगी। जैसे उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा हमले के बाद बालाकोट एयरस्ट्राइक के जरिए लिया गया था। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साफ संदेश दे चुके हैं कि ये वो भारत नहीं है जो चुप बैठ जाएगा, ये वो भारत है जो दुश्मन की हर एक हरकत का मुंह तोड़ जवाब देगा।
मैं अंत में पाकिस्तान से यही कहना चाहूंगा-
“संभल जा पाकिस्तान
ये है मेरा भारत महान
अगर पाकिस्तान से गुजर गए
तो वो बन जाएगा कब्रिस्तान।“