PAK vs NZ Warm-Up Match Highlights : वर्ल्ड कप से पहले खेले जा रहे वार्म मैच में पाकिस्तान की पोल खुल चुकी है। दरअसल, 300+ रन बनाने के बावजूद पाकिस्तान की टीम बूरी तरह से न्यूजीलैंड से हार गई। पाकिस्तान की गेंदबाजी काफी साधारण दिखी। शुक्रवार, 29 सितंबर को वार्म-अप मुकाबलों का पहला दिन था और तीन में से दो मैच खेले गए। उनमें से एक हैदराबाद में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान खेला गया। पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच में पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ इस वॉर्म अप मैच में पाकिस्तान ने कमाल की बल्लेबाजी की। अपने स्कोर में पाकिस्तान की टीम ने 345 रन बनाए। बाबर आजम के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भी कमाल की बैटिंग की। इस दौरान बाबर आजम ने 80 रन और मोहम्मद रिजवान ने 103 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की टीम के सामने पाकिस्तान ने एक बड़ा लक्ष्य रखा था। सउद शकील ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। सउद ने 53 गेंद में 75 रन कूट दिए। इसके अलावा आगा सलमान ने 23 गेंद में 33 और शादाब खान ने 11 गेंद में 16 रनों का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम
345 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने आसानी से ये चेज कर लिया। न्यूजीलैंड ने इस टारगेट को 43.4 ओवर में ही 5 विकेट खोकर चेज कर लिया। इस दौरान न्यूजीलैंड के चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा। रवींद्र ने 97 (72), विलियमसन ने 54 (50), डेरिल मिशेल ने 59 (57) रन बनाए और चैपमान 65 (41) रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से उसमान मीर ने दो विकेट लिए। हसन अली, आगा सलमान और मोहम्मद वसीम ने एक-एक सफलता हासिल की।
PAK vs NZ : दोनों टीमों का स्क्वॉड
पाकिस्तान का स्क्वाड: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम-उल-हक, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, सऊद शकील, सलमान अली आगा।
न्यूजीलैंड का स्क्वाड: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग।
World Cup History : विश्व कप में कंगारुओं का रहा है जलवा, देखें कितने देशों ने जीती ट्रॉफी