Thursday, November 14, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलPAK vs ENG Test: मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान की हुई फजीहत,...

PAK vs ENG Test: मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान की हुई फजीहत, घर में मिली लगातार छठी हार

PAK vs ENG Test: तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पारी और 47 रन से हरा दिया है। मसूद के नेतृत्व में पाकिस्तान को यह लगातार छठी टेस्ट हार का सामना करना पड़ा। मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 556 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने सात विकेट पर 823 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। उन्हें 267 रन की बढ़त हासिल थी। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम शुक्रवार को पांचवें दिन 220 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।

मैच के बाद मसूद ने दिया बड़ा बयान

मैच के बाद की प्रेजेंटेशन में मसूद ने कहा, “हम इस हार से बेहद निराश हैं और पूरा देश इस नतीजे से दुखी है। मैं जिम्मेदारी से नहीं भागता, लेकिन यह दुखद है कि हम पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। हम इस स्थिति में सुधार लाने की कोशिश कर रहे हैं।”

मैच का सबसे हाईलाइट प्वाइंट्स ये रहा कि इंग्लैंड ने 150 ओवर में 7 विकेट खोकर 823 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की। हैरी ब्रूक ने 317 रन और जो रूट ने 262 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। दोनों की इस पारी ने इंग्लैंड को एक काफी मजबूत जगह खड़ा कर दिया था।

काफी बड़े अंतर से हारी पाकिस्तान की टीम

बता दें कि पाकिस्तान पहली ऐसी टीम बन गई है जिसे पहली पारी में 500 से अधिक रन बनाने के बावजूद पारी के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा पाकिस्तान की टीम 2022 के बाद से अपने घर में कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। ऐसे में पाकिस्तान के टीम के जरूर ये एक चिंता का विषय है।

ये भी पढ़ें: PAK vs ENG Test Match: फ्लैट पिच पर हुई रनों की बरसात, इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 74 रन से हराया

- Advertisment -
Most Popular