Wednesday, October 30, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलPAK Vs CAN T20 World Cup 2024 : आज पाकिस्तान के...

PAK Vs CAN T20 World Cup 2024 : आज पाकिस्तान के लिए करो या मरो और इज्जत का मामला है

PAK Vs CAN T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 22वां मुकाबला पाकिस्तान और कनाडा के बीच खेला जाएगा। 11 जून को इस मैच में दोनों टीमें भारतीय समय अनुसार रात 08:00 बजे से नासाऊ काउंटी इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेलने उतरेंगी। इस समय पाकिस्तान अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं। पाक टीम अपना पहले मैच सुपर ओवर में मेजबान टीम USA से हार गया था।

ये भी पढ़ें : IND vs PAK Champions Trophy 2025 : रिपोर्ट का दावा, लाहौर बुलाकर भारत से हार का बदला लेने की तैयारी में पाक

वही दूसरे मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजो का तो प्रदर्शन शानदार रहा लेकिन उसके बल्लेबाजो ने लुटिया डुबो दिया था। भारत के साथ नजदीकी मुकाबले में पाकिस्तान को एक बार फिर से अपनी हार के साथ फैन को नाराज किया था। आज का मुकाबला पाक टीम के लिए करो या मरो का हैं। यदि आज पाकिस्तान कनाडा के खिलाफ अपना मैच हारती है तो इस टूनामेंट से बाहर हो जाएगी।

इस स्टेडियम में हुए सारे मैच में पेस ट्रेक देखने को मिला है यानी कोई बॉल पिच से टकराने के बाद तेजी से निकल रही होती है तो कई बॉल उम्मीद जितना उछाल नहीं लेती। यहां तेज गेंदबाज़ों को खूब मदद मिली है। उन्होंने गेम को डोमिनेट किया है। ऐसे में ये साफ है कि बल्लेबाज़ों के लिए ये गेम आसान नहीं होगा। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करना चाहेगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

पाकिस्तान: मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), बाबर आज़म (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर।

कनाडा: आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, दिलप्रीत बाजवा, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोवा (विकेटकीपर), डिलन हेलिगर, साद बिन जफर (कप्तान), कलीम साना, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डोन।

- Advertisment -
Most Popular