Thursday, September 11, 2025
MGU Meghalaya
Homeमनोरंजनबॉलीवुडभारत में रिलीज नहीं होगी पाक एक्टर Fawad Khan, Vaani Kapoor की...

भारत में रिलीज नहीं होगी पाक एक्टर Fawad Khan, Vaani Kapoor की फिल्म ‘Abir Gulaal’, सरकार ने लगाई रोक

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान को लेकर आक्रोश चरम पर है. इसका असर ये हुआ है कि पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म Abir Gulaal की भारत में रिलीज़ पर रोक लगा दी गई है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों ने ये जानकारी दी है. इस फिल्म को लेकर पहले से ही विवाद हो रहा था, लेकिन पहलगाम में आतंकी हमले के बाद इसकी रिलीज पर आखिरकार रोक लग गई है. ये फिल्म 9 मई 2025 को रिलीज़ होने वाली थी.

अबीर गुलाल का निर्देशन आर्ती एस बागदी ने किया है. इस फिल्म के जरिए कई सालों के बाद फवाद खान भारतीय फिल्मों में वापसी कर रहे थे. हालांकि अब भारत में इसकी रिलीज पर रोक लग गई है. फिल्म में फवाद और वाणी के अलावा रिद्धी डोगरा, लीजा हेडन, सोनी राजदान, फरीदा जलाल, राहुल वोहरा और परमीत सेठी जैसे कई मशहूर कलाकारों ने काम किया है.

थिएटर मालिकों ने पाकिस्तानी फिल्म का किया विरोध

इस बीच, इंडियन फिल्म और टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अशोक पंडित ने फवाद खान की ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज का कड़ा विरोध जताया. वो कहते हैं, ‘ये हमारे देश के खिलाफ एक युद्ध है. हम अपनी फेडरेशन की तरफ से आपसे हाथ जोड़कर विनती करते हैं कि पाकिस्तानी एक्टर के साथ काम न करें. फिर हमारे पास कला, आर्टिस्ट जैसी बातें लेकर न आएं. हमारे लिए देश पहले आता है’.

अबीर गुलाल पर के बायकॉट की हुई मांग

बता दें कि आरती एस बागड़ी द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी अबीर गुलाल 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. हालांकि, मंगलवार को पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत और कई अन्य नागरिकों के घायल होने वाले दिल दहला देन वाली घटना के बाद लोगो के एक सेक्शन ने सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट की मांग की है., एक ट्वीट में कहा गया, “अबीर गुलाल को भारत के किसी भी थिएटर में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा.”

Untitled Project 43

यूट्यूब से हटे फिल्म के गाने

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ काफी गुस्सा देखा जा रहा है. फिल्म पर रोक लगाने के अलावा यूट्यूब से इसके वीडियो सॉन्ग भी हटाए गए हैं. अब तक फिल्म के दो गाने ‘अंग्रेजी रंगरसिया’ और ‘खुदाया इश्क’ रिलीज किए गए थे. दोनों ही गाने अब भारत में यूट्यूब पर दिखाई नहीं दे रहे हैं. इस बारे में कोई आधिकारिक बयान मेकर्स की ओर से नहीं आया है. हालांकि प्रोडक्शन हाउस “अ रिचर लेंस एंटरटेनमेंट” के यूट्यूब पेज पर खुदाया इश्क गाने का टीजर और फिल्म का अनाउंसमेंट अब भी दिखाई दे रहा है.

Untitled Project 28

पाकिस्तानी के साथ काम करने वालों पर होगा एक्शन

वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने साफ कर दिया कि वो अबीर गुलाल को भारत में रिलीज नहीं होने देंगे. अब अगर फिल्म रिलीज हुई तो मेकर्स के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

- Advertisment -
Most Popular