महाराष्ट्र में कोल्हापुर में हुई हिंसा को लेकर राजनीति गर्मा गई है। राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने “ओरंगजेब की औलाद” से जुड़ा एक बयान दिया था, जिस पर अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। ओवैसी ने फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘औरंगजेब की औलाद। मैं नहीं जानता था कि आप इतने विशेषज्ञ हैं। तो फिर बताओ गोडसे और आप्टे की औलाद कौन है?’
क्या कहा था फडणवीस ने…?
दरअसल, कोल्हापुर में हाल ही में हिंसा हुई थी। इस पर उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने टिप्पणी करते हुए कहा था, ‘ये औरंगजेब की औलादें कहां से आई?’ फडणवीस ने कहा था कि महाराष्ट्र के कुछ जिलों में औरंगजेब की औलादें पैदा हुई हैं। वे औरंगजेब की फोटो दिखाते, रखते और औरंगजेब के स्टेटस लगाते हैं। इस कारण समाज में दुर्भावना और तनाव पैदा हो रहा है। सवाल यह है कि अचानक औरंगजेब की इतनी औलादें कहां से पैदा हो गई हैं? इसका असली मालिक कौन है वह हम पता लगाएंगे। फिलहाल परिस्थिति नियंत्रण में है। लोगों से अपील है कि वे कानून को अपने हाथ में न लें।
क्यों भड़की कोल्पुर में हिंसा?
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 6 जून को कुछ युवकों के द्वारा सोशल मीडिया पर औरंगजेब के समर्थन में पोस्ट किया था। इसके बाद अगले दिन स्थानीय लोगों के द्वारा टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक ऑडियो संदेश को सोशल मीडिया स्टेटस में लगाया गया था। फिर आसपास के इलाकों के राजनीतिक और सामाजिक संगठन ने बुधवार को प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। इसी प्रदर्शन के दौरान भीड़ पर पथराव किया गया। हालात काफी बिगड़ गए थे और इलाके में हिंसा फैल गई। हालांकि अब हालात धीरे धीरे सामान्य होते नजर आ रहे हैं। शहर में कई दुकानें खुलने लगी हैं। भारी पुलिस बल की तैनात की गई है। बताया जा रहा है कि हिंसा को लेकर अब तक कम से कम 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कोर्ट से 41 लोगों को जमानत भी मिल गई है। हालांकि कोल्हापुर हिंसा को लेकर राजनीति तेज होती नजर आ रही है।