Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनRRR: ऑस्कर टीम पर चढ़ा ‘आरआरआर’ का खुमार, फिल्म देख की जमकर...

RRR: ऑस्कर टीम पर चढ़ा ‘आरआरआर’ का खुमार, फिल्म देख की जमकर तारीफ

RRR: साउथ फिल्ममेकर एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना लोहा मनवाया है। बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली इस फिल्म ने देश-विदेशों में कई अवार्ड्स अपने नाम किए हैं। वहीं इस फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ को ‘बेस्ट म्यूजिक ऑफ द ईयर’ का खिताब भी मिल चुका है। हालांकि इस बाद अब राजामौली का अगला टारगेट ऑस्कर है। हाल ही में इस फिल्म को ऑस्कर टीम ने देखा, जिसके बाद सभी ‘आरआरआर’ के मुरीद हो गए।

ऑस्कर टीम ने देखी ‘आरआरआर’

‘आरआरआर’ द्वारा देश-विदेश में तमाम अवार्ड्स जीतने के बाद अब हाल ही में ऑस्कर टीम के लिए इस फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर एस एस राजामौली और एक्टर जूनियर एनटीआर (Junior NTR) भी वहां शामिल हुए, जिनका तालियों के साथ स्वागत किया गया। इसके बाद पूरी टीम ने बैठकर फिल्म देखा और फिल्म खत्म होते ही वहां मौजूद सभी ने खड़े होकर फिल्म के लिए तालियां बजाई और जमकर तारीफ की।

ऑस्कर टीम मेंबर जेसिका चैस्टेन हुईं ‘आरआरआर’ की दीवानी

‘आरआरआर’ की स्क्रीनिंग के बाद एस एस राजामौली की जमकर तारीफ की गई, जिसके लिए उन्होंने हाथ जोड़कर सबका धन्यवाद दिया। इसी के साथ ऑस्कर टीम मेंबर जेसिका चैस्टेन ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के लिए पोस्ट करते हुए लिखा, इस फिल्म को देखना एक पार्टी के समान था। इसी के साथ उन्होंने अपने पोस्ट के साथ फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ का वीडियो भी शेयर किया, जो हमारे देश के लिए एक बड़े सम्मान की बात है।

राजामौली ने जूनियर एनटीआर के लिए कही ये बात

स्क्रीनिंग के बाद फिल्म के बारे में बात करते हुए राजामौली ने फिल्म के सभी किरदारों की जमकर तारीफ की। इसके अलावा उन्होंने जूनियर एनटीआर के लिए बात करते हुए कहा कि, ‘कोमुराम भीमूडो मेरे द्वारा निर्देशित अब तक की सर्वश्रेष्ठ फिल्म है। यह मेरी सभी फिल्मों में मेरी ऑल टाइम फेवरेट है क्योंकि एनटीआर इतने बेहतरीन परफॉर्मर है। अगर आप उनकी केवल एक छोटी आईब्रो पर कैमरा रखेंगे तो वह उस आईब्रो से परफॉर्म कर सकते है। वह उतने बेहतरीन हैं।’

 

इंटरवल सीन पर जूनियर एनटीआर ने कही ये बात

इस बातचीत के दौरान फिल्म के इंटरवल सीन पर बात करते हुए कहा कि, ‘मेरे लिए सबसे अच्छी बात वह शॉट है, जिसमें भीम जानवरों के साथ कूदता है। मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि शॉट कैसा होना चाहिए था, उन्होंने मुझे कभी नहीं बताया कि मैं इन सभी जानवरों के साथ कैसे कूदूंगा। उन्होंने मुझे कोई जानकारी नहीं दी कि वह कैसे शूट करने जा रहे है। और मुझे फिल्म रिलीज होने के बाद देखने को मिला। यह वाकई कमाल का था।’

 

अब गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के लिए तैयार ‘आरआरआर’

ऑस्कर मेंबर्स के लिए रखी गई इस स्क्रीनिंग के दौरान ऑस्कर टीम के सदस्यों के अलावा इंटरनैशनल प्रेस के अलावा अकेडमी अवॉर्ड्स के सदस्य भी मौजूद थे। फिल्म देखने के बाद सभी ने ‘आरआरआर’ की जमकर तारीफ की। वहीं अब राजामौली की ये फिल्म अवार्ड्स जीतने की रेस में अपने अगले पड़ाव के लिए पूरी तरह तैयार है। बता दें कि अब ‘आरआरआर’ लॉस एंजेलिस में होने वाले गोल्डन अवार्ड्स में भाग लेने वाली है, जिसमें ये फिल्म दो कैटेगरी- बेस्ट फिल्म और बेस्ट सॉन्ग में नॉमिनेटेड है।

 

‘आरआरआर’ बनी साल की बेस्ट फिल्म

राजामौली साउथ फिल्मों में अपने डायरेक्शन के लिए मशहूर हैं। उन्होंने अपने करियर में 12 फिल्मों को डायरेक्ट किया है, जिनमें से सभी सुपरहिट रही हैं। वहीं ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ के बाद ‘आरआरआर’ राजामौली के निर्देशन में बनी तीसरी फिल्म है, जिसने दुनियाभर में अपने नाम का डंका बजवाया है। वहीं अब उम्मीद है कि लॉस एंजेलिस में भी ‘आरआआर’ का डंका बजे और इस साल की ट्रॉफी अपने देश के नाम हो।

- Advertisment -
Most Popular