Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeभारतनए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होगी ये विपक्षी पार्टियां,...

नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होगी ये विपक्षी पार्टियां, बॉयकॉट का नहीं बनेगीं हिस्सा

नई संसद भवन के उद्घाटन को लेकर देश में सियासत इस वक्त अपने चरम पर पहुंची हुई है। 19 विपक्षी दल पहले ही इसके विरोध में संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का ऐलान कर चुके हैं। इनके अलावा भी अन्य विपक्षी दल इस समारोह को खुद को दूर कर रहे हैं। हालांकि इस बीच कुछ विपक्षी पार्टियां ऐसी भी हैं, जिन्हें बीजेपी का साथ मिल रहा है और वो उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं।

जगन मोहन रेड्डी की पार्टी होगी शामिल

इसमें एक नाम आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएस जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) का शामिल हो गया है। जगन मोहन रेड्डी की पार्टी ने समारोह में शामिल होने का न्योता स्वीकार कर लिया है। बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नए संसद भवन के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी और उद्घाटन समारोह का बहिष्कार कर रही विपक्षी पार्टियों को निशाने पर भी लिया। उन्होंने कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करना लोकतंत्र की सच्ची भावना के अनुरूप नहीं है।

यह भी पढ़ें: हिमंता बिस्वा सरमा का पलटवार: नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बॉयकॉट कर रहे विपक्ष पर भड़के, आंकड़ों के जरिए दिखाया आईना

सीएम रेड्डी ने ट्वीट कर लिखा- “मैं नरेंद्र मोदी को भव्य और विशाल संसद भवन राष्ट्र को समर्पित करने के लिए बधाई देता हूं। संसद लोकतंत्र का मंदिर होने के नाते हमारे देश की आत्मा को दर्शाती है और हमारे देश के लोगों और सभी राजनीतिक दलों की है। इस तरह के शुभ आयोजन का बहिष्कार करना लोकतंत्र की सच्ची भावना में नहीं है। सभी राजनीतिक मतभेदों को दूर करते हुए मैं अनुरोध करता हूं कि सभी राजनीतिक दल इस शानदार कार्यक्रम में शामिल हों। लोकतंत्र की सच्ची भावना में मेरी पार्टी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होगी।”

ये पार्टियां भी लेगीं उद्घाटन समारोह में हिस्सा

जगन मोहन रेड्डी के अलावा कई अन्य विपक्षी दलों ने भी उद्घाटन समाोरह में शामिल होने की पुष्टि की हैं। इसमें आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी), पंजाब की शिरोमणि अकाली दल और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक पार्टी की बीजू जनता दल (BJD) शामिल हैं। इसके अलावा एनडीए के सहयोगी दल भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इसमें एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति, अपना दल (सोनेवाल), एआईएडीएमके, एनपीपी, एनडीपीपी, आजसू, एसकेएम, एमएनएफ, एनपीएफ, आरपीआई (ए), एजीपी, पीएमके, टीएमसी, यूपीपीएल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: किसे करना चाहिए नए संसद भवन का उद्घाटन? ओवैसी ने सुझाया नया नाम, कहा- न तो प्रधानमंत्री और न ही राष्ट्रपति…

- Advertisment -
Most Popular