Oppo K12: ओप्पो जल्द ही Oppo K12 स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इस फोन को अपने घरेलु मार्केट में 24 अप्रैल को लॉन्च करेगी। ब्रांड ने ऐलान किया है कि डिवाइस की एंट्री आने वाले 24 अप्रैल को होम मार्केट चीन में की जाएगी। बता दें कि कंपनी ने नया टीजर शेयर करते हुए इसकी जानकारी शेयर की है। ब्रांड द्वारा शेयर किए गए टीजर के अनुसार Oppo K12 आने वाले 24 अप्रैल को चीन के लोकल समय अनुसार दोपहर 2:30 पर पेश किया जाएगा। आइए विस्तार से इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस को देखते हैं..
Oppo K12 के संभावित स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स की बात करें तो इस आने वाले फोन जिसका नाम Oppo K12 है उसमें 6.7-इंच का एमोलेड FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और हाई रिजॉल्यूशन मिलने की उम्मीद है। हैवी ड्यूटी और काम के लिए मोबाइल में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट लगाया जा सकता है। डाटा स्टोरेज के लिए इस फोन में 12 जीबी तक LPDDR4x रैम और 512 जीबी तक UFS 3.1 स्टोरेज से लैस हो सकता है।
Oppo K12 का कैमरा सेटअप व बैटरी बैकअप
फोटोग्रॉफी के लिए Oppo K12 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। ओप्पो फोन Sony LYT-600 sensor के साथ 50MP रियर कैमरा, Sony IMX355 sensor के साथ 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 16MP फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ लाया जा सकता है। वहीं, पावर के लिए इसमें 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी मिलने की संभावना है। फोन में यूजर्स को एंड्राइड 14 आधारित ColorOS 14 मिल सकता है।
हालांकि, कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं है। फीचर्स को देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह एक मिड बजट स्मार्टफोन होने वाला है। फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर भी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें: Oppo ने लॉन्च किए दो नए फोन, 12GB RAM, 5000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स