Oppo F-Series Latest Smartphone: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo बहुत जल्द भारत में Oppo F23 Pro 5G नाम से एक नया फोन जारी करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह 15 मई को लॉन्च किया जा सकता है। फोन के लॉन्चिंग से पहले ही फीचर्स से जुडी जानकारी भी सामने आ गई हैं। दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग डिवाइस में कई धांसू फीचर्स दिए जा सकते हैं। Oppo F23 Pro 5G को लेकर टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है। टिप्स्टर ने फोन के स्पेसिफिकेशन के साथ ही इसकी संभावित कीमत की जानकारी शेयर की है। आइए जानते हैं इसके संभावित फीचर्स। …..
Oppo F23 Pro 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
टिप्स्टर की मानें तो इस अपकमिंग फोन में 6.72 इंच का डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 580 निट्स ब्राइटनेस के साथ यूजर्स को दिया जा सकता है। इसी के साथ फोन में क्वालकॉम Snapdragon 695 प्रोसेसर और 256 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है। कैमरा की बात करें तो OPPO F23 Pro 5G में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 64MP प्राइमरी सेंसर और 40x माइक्रोस्कोप लेंस सहित दो 2MP कैमरे शामिल होंगे। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा होगा। OPPO F23 Pro 5G में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी जो कि सबसे अधिक मालिकाना SuperVOOC तकनीक होगी।
Oppo F23 Pro 5G की कीमत
OPPO F23 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो यह लगभग 25 हजार रुपये या 26 हजार रुपये की कीमत वाला यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा। उम्मीद की जा रही है की यह फोन एक से ज्यादा वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है, लेकिन अभी इस बारे में कोई खुलासा नही हुआ है।