OPPO A59 5G जल्द होने वाला है लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स और कीमत

OPPO A59 5G

OPPO A59 5G : दिग्गज टेक कंपनी ओप्पो बहुत जल्द एक नए स्मार्टफोन के साथ अपने यूजर्स को चौंकाने वाला है। इसे पहले चाइनीज मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने भारतीय ग्राहकों के लिए भी एक खुशखबरी दी है। कंपनी ने भारत में Oppo A59 5G के नाम से एक पोस्टर साझा किया है। जिसमें फोन के डिजाइन की झलक देखने को मिल रही है। इसमें 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। आइए विस्तार से इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं….

OPPO A59 5G के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले की बात करें तो OPPO A59 5G मोबाइल 6.56 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन के साथ आ सकता है। इस पर 90Hz रिफ्रेश रेट और 720 x 1612 का पिक्सल रिजॉल्यूशन मिल जाता है। प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने इसमें मीडियाटेक डीमेंसिटी 700 की पेशकश की है। यह चिपसेट 7 नैनोमीटर प्रक्रिया पर काम करता है। बेहतर ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MC2 जीपीयू मौजूद है। वहीं, स्टोरेज के लिए इस हैंडसेट में तीन स्टोरेज ऑप्शन आता है। जिसमें 6GB रैम +128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256जीबी स्टोरेज शामिल है।

OPPO A59 5G का बैटरी बैकअप

बैटरी बैअकप की बात करें तो पावर के लिए डिवाइस में 5000mAh बैटरी और 33वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है। वहीं, फोटोग्रॉफी के लिए इस डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल जाता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का अन्य कैमरा लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मिलता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो डिवाइस साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ, वाई-फाई, डुअल सिम 5G जैसे कई फीचर्स से लैस है।

Oppo Find X7 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, जानें संभावित फीचर्स

Exit mobile version