Oppo A38 : दिग्गज टेक कंपनी ओप्पो ने Oppo A38 को भारतीय मार्केट में चुपचाप लॉन्च कर दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो चिपसेट के साथ-साथ 33W वायर्ड SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गी है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। यह दो कलर में आता है। इसे प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है। आइए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं…..
OPPO A38 के फीचर्स
Oppo A38 में 6.56 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और पीक ब्राइटनेस 720 निट्स है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 है। Oppo A38 में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है। दोनों फोन में एंड्रॉयड 13 मिलता है। Oppo A38 में डुअल रियर कैमरा है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का AI लेंस है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Oppo A38 में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग है। दोनों फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में WiFi, GPS,ब्लूटूथ v5.0, NFC और USB Type-C के साथ 3.5mm का हेडफोन जैक मिलता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है तथा इसमें 4जी कनेक्टिविटी है।
OPPO A38 की कीमत
ओप्पो का नया स्मार्टफोन 4GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 12,999 रुपये रखी गई ह फोन के लिए यूजर्स को ग्लोइंग गोल्ड और ग्लोइंग ब्लैक जैसे दो कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। इसके अलावा OPPO A38 मोबाइल की सेल 13 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी।
ओप्पो ने लॉन्च किया OPPO Find N3 Flip, फीचर्स के मामले में भी तगड़ा है ये फोन