Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
Homeअपराधडीयू : बस पलटने से एक की मौत, 42 लोग...

डीयू : बस पलटने से एक की मौत, 42 लोग घायल

कमला नेहरू महाविद्यालय दिल्ली की एक छात्रा की बस दुर्घटना में कल मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त हुई बस में कॉलेज की छात्राएं टूर के लिए मनाली घूमने जा रही थी इसी दौरान बस पलट गई। हादसे में 1 छात्र की मौत हो गई जबकि 42 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि 2 छात्राओं की हालत काफी गंभीर है जिनका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में किया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बस में कमला नेहरू महाविद्यालय दिल्ली की 30 छात्राएं, जीजेस मेरी महाविद्यालय दिल्ली की 7 छात्राएं, 4 टूर आयोजक और 3 बस स्टाफ के सदस्य मौजूद थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छात्राओं सहित बाकी लोगों को भी अस्पताल पहुंचा दिया है।

बस पलटने से 1 छात्रा की मौत

डीयू छात्रों से भरी बस बिलासपुर के कुनाला में शुक्रवार सुबह पलट गई। घटना में 1 छात्रा की मौत हो गई वही 42 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, छात्राओं से भरी ये बस मनाली टूर पर घूमने जा रही थी। लेकिन शुक्रवार सुबह करीब 7:00 बजे चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिलासपुर शहर से करीब पांच किलोमीटर दूर कुनाला में बस पलट गई और दर्दनाक हादसा हो गया। बस पलटने की खबर तेजी से पूरे इलाके में फैल गई। छात्राओं को गंभीर अवस्था में देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना फौरन पुलिस और एंबुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल और एम्स में भर्ती करवाया। इसी दौरान एक छात्रा को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। 2 छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

डीयू छात्रा की मौत पर हंगामा

इस मामले को लेकर आज यानी शनिवार को दिल्ली में डीयू के छात्रों ने जमकर बवाल किया। छात्रों में हादसे को लेकर बेहद आक्रोश देखने को मिला। यहां तक की आज डीयू में होने वाली सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। डीयू के ज्यादातर कॉलेजों के बाहर गुस्से से भरे छात्रों की कतार देखने को मिली। फिलहाल पुलिस इस मामले को अपने स्तर पर संभालने में लगी हुई है।

हादसे के बाद बस चालक फरार

पुलिस ने बस चालक के खिलाफ तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद चालक और परिचालक मौके से फरार हो गये। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्रा की पहचान कुशांगी आर्य (20) के रूप में हुई है जो कि पार्क साइड अपार्टमेंट कृष्णा सरोवर नजदीक इस्कॉन मंदिर जयपुर, राजस्थान की रहने वाली थी।

- Advertisment -
Most Popular