Adipurush New Poster: प्रभास (Prabhas), कृति सेनन (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बीते लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। फिल्म के टीजर को लेकर विवाद खड़ा हो गया था, जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म में कई बदलाव किए और अब इस फिल्म के लिए नए रिलीज डेट का ऐलान भी हो चुका है। इस बीच आज रामनवमी के अवसर पर ओम राउत ने अपने दर्शकों के लिए एक खास तोहफे की पेशकश की है। दरअसल, आज के पावन मौके पर ‘आदिपुरुष’ का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, जिसे देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
‘आदिपुरुष’ का नया पोस्टर हुआ रिलीज
आज रामनवमी के मौके पर सुबह बाहुबली फेम स्टार प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें प्रभास प्रभु श्री राम की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वहीं उनके बगल में कृति सेनन माता सीता की भूमिका में जबकि श्री राम की दूसरी तरफ सनी सिंह लक्ष्मण जी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। पोस्टर शेयर करने के साथ ही प्रभास ने कैप्शन में लिखा, ‘मंत्रों से बढ़कर तेरा नाम…जय श्री राम।‘ गौरतलब है कि फिल्म के इस पोस्टर को रिलीज करने के लिए आज से बेहतर दिन नहीं हो सकता था। रामनवमी के मौके पर प्रभास को प्रभु श्री राम के अवतार में देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है और सभी कमेंट सेक्शन में इस पोस्टर पर श्री राम लिखकर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं।
बड़े लेवल पर रिलीज करने की है तैयारी
गौरतलब है कि बीते दिनों फिल्म के निर्देशक ओम राउत और निर्माता भूषण कुमार मां वैष्णो देवी का आशीर्वाद लेने जम्मू कश्मीर के कटरा पहुंचे थे। इससे ये बात साफ होती है कि ओम राउत इस फिल्म को लिए काफी सिरीयस हैं। इसी के साथ बीते दिन नवरात्रि की अष्टमी का अनुष्ठान भी टी सीरीज के कार्यालय में विधि विधान पूर्वक पूरा किया गया। आपको बता दें कि इस फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये है और फिल्म को लगभग 20 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज करने की तैयारी है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें कि ‘आदिपुरुष’ 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को 2D, 3D और 3D आईमैक्स जैसे फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के बारे में बात करते हुए ओम राउत ने ये पहले ही साफ कर दिया है कि ‘आदिपुरुष’ को आईमैक्स फॉर्मेट में भी रिलीज किया जाना है और इसका काम भी लगभग पूरा हो चुका है। आपको बता दें कि शुरुआत में फिल्म को तेलुगु भाषा में बनाया गया है, लेकिन अंतत: इस फिल्म को तमिल, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बांग्ला और उड़िया, हिंदी और अंग्रेजी सहित 10 से ज्यादा भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी है।