Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeधर्मSomwar ke Upay : सोमवार को शिव जी की आराधना से चमकेगी...

Somwar ke Upay : सोमवार को शिव जी की आराधना से चमकेगी किस्मत, कभी नहीं होगी धन की कमी

Somwar ke Upay : शास्त्रों के अनुसार, सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता हैं। इस दिन विशेषतौर पर शिव जी की आराधना की जाती है। साथ ही उनका आशीर्वाद पाने के लिए विशेष उपाय (Somwar Upay) किए जाते है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, कहा जाता है कि शिव जी को प्रसन्न करना बहुत सरल है। अगर कोई भी व्यक्ति उनके नियमित रूप से व्रत रखता है और उनकी उपासना करता है, तो फिर उसकी सभी मनोकामनाएं शिव जी अवश्य पूरी करते हैं। तो आइए जानते है शिव जी का आशीर्वाद पाने के कुछ खास उपाय-

यह भी पढ़ें- क्या आपके भी घर में रखी हैं शिव जी की मूर्ति या तस्वीर, जानिए इससे जुड़ी अहम बातें

सोमवार को करें ये उपाय

  • निरंतर सोमवार को शिव जी को लाल या पीले चंदन का तिलक लगाने से घर-परिवार में कभी भी धन की कमी नहीं होती है।
  • सोमवार (Somwar Upay) को शाम में शिवलिंग पर शहद की धारा अपिर्त करनी चाहिए। इससे नौकरी और व्यवसाय से जुड़ी सभी परेशानियां खत्म हो जाती हैं। साथ ही जीवन में अपार सफलता के योग बनते है।
  • अगर आप लंबे समय से किसी भी तरह की मानसिक परेशानी से जूझ रहे है, तो इस दिन शिवलिंग पर जल में दूध मिलाकर अर्पित जरूर करें। इस उपाय से आपकी मानसिक उलझन कम होगी। साथ ही आपके सभी रुके हुए काम भी पूरे हो जाएंगे।
  • शिव जी का आशीर्वाद पाने के लिए सोमवार (Somwar Upay) के दिन शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करें। इस दौरान ”ॐ नमः शिवाय मंत्र” का जाप करें। नियमित रूप से इस उपाय को अपनाने से शिव जी अपने भक्तों से बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं और उन्हें सुख-समृद्धि का वरदान देते है।
  • इसके अलावा सोमवार को कुछ खास मंत्रों का जाप करना भी बहुत शुभ होता है, जिससे घर-परिवार में कभी भी सुख, शांति, समृद्धि और धन-धान्य की कमी नहीं आती है। इस लिए इन मंत्रों का उच्चारण जरूर करें-
  1. ॐ नमः शिवाय॥
  2. ॐ नमो भगवते रुद्राय नमः॥
  3. ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ।
    उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥
  4. ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि॥

यह भी पढ़ें- Lord Shivji : भगवान शिव जी के कितने अवतार हैं? जानिए क्रम अनुसार सभी नामों के बारे में

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

- Advertisment -
Most Popular