First Semifinal: T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच के लिए ICC को 4 टीमें मिल चुकी है। दो टीमों के बीच बुधवार को पहला सेमीफाइनल खेला जाना है। जिसमें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड टीम शामिल है। ये मैच दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को खेला जाएगा। बारिश की वजह से कई मैच प्रभावित हुए हैं, कुछ मैच को रद्द भी कर दिया गया हैं। ऐसे में अगर इस मैच में भी बारिश की आशंका जताई जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के अनुसार पहले सेमीफाइनल मैच के दिन आसमान साफ रहने वाला है। 30 डिग्री तापमान के साथ बारिश के होने की संभावना 20% है। ऐसे में अगर बारिश होती है तो क्या कुछ तय होगा। आईसीसी के नियम क्या कहते हैं ? किस टीम को फाइनल में जाने का मौका मिलेगा ? चलिए देखते हैं…..
सेमीफाइनल के लिए क्या होंगे ICC के नियम
- आईसीसी के अनुसार सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। इसका मतलब ये है कि अगर मैच के दिन बारिश होती है तो वो मैच उसके अगले दिन खेला जाएगा। फाइनल के लिए भी नियम यही होंगे।
- अगर दोनों टीमों ने कुछ ही ओवर खेला हैं और पूरा मैच नहीं हो पाया है तो मैच रिजर्व डे में उस ओवर के बाद का मैच खेला जाएगा।
- अगर दोनों टीम कम से कम 10 ओवर खेली हैं और बारिश के चलते मैच रुकी हुई है तो डकवर्थ लुईस के तहत मैच रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
- अगर 10 ओवर का भी मैच नहीं खेला गया है और मैच रिजर्व डे पर है तो ऐसी स्थिति में उस ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में न्यूजीलैंड को विजेता घोषित कर दिया जाएगा क्योंकि ग्रुप एक में 7 अंक के साथ न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर है वही पाकिस्तान 6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।