Monday, September 9, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीSamsung Galaxy A54 5G : अब व्हाइट कलर में भी लॉन्च हुआ...

Samsung Galaxy A54 5G : अब व्हाइट कलर में भी लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन, देखें कैसा दिखता है यह फोन

Samsung Galaxy A54 5G : सैमसंग ने अपने मोबाइल फोन में कलर वेरिएंट को लगातार बढ़ावा दिया है। इसी कड़ी में अब Samsung Galaxy A54 5G को व्हाइट कलर में भी खरीदा जा सकता है। गौरतलब है कि इस हैंडसेट को छह महीने पहले भारत में लॉन्च किया गया था। Samsung Galaxy A54 5G औसम लाइम, औसम ग्रेफाइट और औसम वॉयलेट कलर में उपलब्ध था लेकिन अब इसे औसम व्हाइट कलर में भी खरीदा जा सकता है। Samsung Galaxy A54 5G के नए कलर वेरियंट को 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है। आइए विस्तार से इसकी खूबियों के बारे में जानते हैं….

Samsung Galaxy A54 5G
Samsung Galaxy A54 5G

Samsung Galaxy A54 5G के फीचर्स

Samsung Galaxy A54 5G में 6.6 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन के साथ आ रहा है। इस फोन की रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ तक है। सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी फोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है। जिसमें कंपनी ने इन-हाउस Exynos 1380 प्रोसेसर शामिल किया है। यह हैंडसेट 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा।

कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, अगर बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन की 5000mAh बैटरी 25 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो कनेक्टिविटी के लिए 5G, स्टीरियो स्पीकर, जीपीएस, ग्लोनास , यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3 जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।

Samsung Galaxy A54 5G की कीमत

सैमसंग ने अपने इस डिवाइस को व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ भारत में पेश किया है। इस स्मार्टफोन को 256GB स्टोरेज वेरियंट के साथ लाया गया है जिसकी कीमत 38,999 रुपये तय की गई है। हालांकि इस लेटेस्ट फोन को ऑफर्स के साथ 36,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy A-series: सैमसंग के मिड-रेंज फोन की पहली सेल आज, इस तरह उठा सकते हैं फायदा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular