Har Har Gange: भोजपुरी सिनेमा के दमदार एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) आए दिन अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। एक्टर को भोजपुरी सिनेमा का पावर स्टार भी कहा जाता है। बीते दिन होली के मौके पर एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘हर हर गंगे’ (Har Har Gange) का धांसू पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इसी के साथ ये भी ऐलान किया गया है कि इस फिल्म को एक नहीं बल्कि कई भाषाओं में रिलीज किया गया है। इस खबर को सुनकर पवन सिंह के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
‘हर हर गंगे’ का पोस्टर हुआ रिलीज
होली के अवसर पर पवन सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘हर हर गंगे’ का दमदार पोस्टर रिलीज किया गया, जिसमें एक्टर अपने कंधों पर मगरमच्छ को टांगे नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि ये फिल्म भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी बजट वाली फिल्म है। इस फिल्म का बजट लगभग चार करोड़ रुपए है। फिल्म के पोस्टर रिलीज के साथ ही फिल्म निर्देशक चंदन कन्हैया उपाध्याय ने अपनी बातचीत के दौरान बताया कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसी के साथ उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि फिल्म का ट्रेलर रामनवमी के मौके पर रिलीज किया जाएगा और उसके बाद फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी।
PAWAN SINGH: BHOJPURI FILM ‘HAR HAR GANGE’ TO RELEASE PAN-INDIA IN MULTIPLE LANGUAGES… #Bhojpuri film #HarHarGange – starring #PawanSingh – will be dubbed in #Hindi, #Tamil, #Telugu and #Bengali… Directed by Chandan Kanhaiya Upadhyay… #MotionPoster… pic.twitter.com/0NAjETOclH
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 9, 2023
पांच भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
पोस्टर रिलीज के मौके पर कन्हैया उपाध्याय ने बताया कि ‘हर हर गंगे’ कुल पांच भाषाओं में रिलीज होगी और फिलहाल फिल्म को हिंदी, बांग्ला, तमिल और तेलुगु भाषा में डब करके रिलीज करने की तैयारियां चल रही हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान निर्देशक ने कहा कि, ‘इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन है। पवन सिंह ने एक्शन सीन में बहुत ही मेहनत की है। साउथ के जाने माने एक्शन डायरेक्टर एस मल्लेश मे फिल्म के सारे एक्शन सीन फिल्माए है। अरविंद अकेला कल्लू भी इस फिल्म में एक खास किरदार में नजर आएंगे।’
फिल्म में दिखेगा साउथ फीवर
आपको बता दें कि ‘हर हर गंगे’ पहली भोजपुरी फिल्म होगी, जिसे कुल पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। चंदन कन्हैया उपाध्याय ने बताया, ‘हमने इस फिल्म को रीजनल सिनेमा के हिसाब से शूट नहीं किया है। आज जब पैन इंडिया फिल्म की बात हो रही है तो क्यों ना भोजपुरी सिनेमा में भी उस स्तर की फिल्में बनाई जाए। फिल्म को बनाने में हम तकनीकी रूप से किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाह रहे थे। इसलिए हमने साउथ और हिंदी सिनेमा के तकनीशियन के साथ काम किया है। अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ के अंडरवाटर सीन को जिस टीम ने फिल्माए, उसी टीम के साथ मैंने भी इस फिल्म का अंडरवाटर सीन फिल्माया है।’