Wednesday, October 30, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीNothing Phone 2a Plus आज मार्केट में हुआ लॉन्च, देखें कीमत और...

Nothing Phone 2a Plus आज मार्केट में हुआ लॉन्च, देखें कीमत और फीचर्स

Nothing Phone 2a Plus: नथिंग ने अपने एक और शानदार स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में आज लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Nothing Phone 2a Plus है। इस फोन में पिछले कई फोन के मुकाबले अहम बदलाव किए गए हैं। कैमरा से लेकर और तमाम फीचर्स को अपडेट किया गया है। आइए विस्तार से इस फोन के फीचर्स के साथ कीमत और बाकी जानकारी को देखते हैं….

Nothing Phone 2a Plus के स्पेसिफिकेशंस

सबसे पहले अगर डिस्पले की बात करें तो Nothing Phone 2a Plus में 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में 1300 nits पीक ब्राइटनेट दी जाएगी। अगर फोन प्रोटेक्शन की बात करें, तो फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया जाएगा। परफार्मेंस की बात करें तो Nothing ने पहले ही कन्फर्म कर दिया था कि वो Phone 2a Plus में MediaTek Dimensity 7350 प्रोसेसर जोड़ने वाली है। ये फोन इस चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला कंपनी का पहला फोन है।

इसके साथ 12GB तक रैम सपोर्ट आता है। इतना ही नहीं फोन में RAM बूस्टर फीचर भी मिलता है जो 8GB तक RAM को बढ़ा देगा। इससे टॉप वैरिएंट में 20GB तक RAM आपको मिल जाएगी।

Nothing Phone 2a Plus आज मार्केट में हुआ लॉन्च, देखें कीमत और फीचर्स

Nothing Phone 2a Plus का कैमरा सेटअप

कैमरा सेटअप की बात करें तो नथिंग फोन (2a) प्लस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें दो 50MP सेंसर दिए गए है जिसे कंपनी की ओर से पहले से काफी अपग्रेड किया गया है। फोन (2a) में जहां 32MP का फ्रंट कैमरा था तो (2a) प्लस 50MP के फ्रंट-फेसिंग सेंसर के साथ आता है। इसका लेआउट फोन (2a) के रियर कैमरा मॉड्यूल से काफी मिलता-जुलता है।

वहीं, पावर के लिए बैटरी क्षमता की बात करें तो नथिंग फोन (2a) प्लस में 50W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। प्लस वेरिएंट में भी 5,000mAh की बैटरी दी गई है। आपको बता दें कि यह बैटरी फोन (2a) की 45W फास्ट चार्जिंग से बेहतर होगा।

Nothing Phone 2a Plus की कीमत |Nothing Phone 2a Plus

कीमत की बात करें तो फोन दो कॉन्फ़िगरेशन 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा। अभी तक इसकी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। Nothing Phone 2a Plus को भारत में 25 हजार रुपये से लेकर 30 हजार रुपये के बजट में पेश कर सकता है।

ये भी पढ़ें: Nothing Phone 2a : लॉन्च से पहले Flipkart पर हुआ लिस्ट, इस दिन भारत में देगा दस्तक

- Advertisment -
Most Popular