
Nothing Phone 2: बस थोड़ा और कीजिए इंतजार, पावरफुल फीचर्स के साथ देगा दस्तक
Nothing Phone 2: पिछले कुछ दिनों से नथिंग फोन 2 को लेकर चर्चाएं काफी ज्यादा बढ़ गई है। खबरें आ रहीं थी कि इस पॉपुलर फोन को इसी महीने लॉन्च की जाएगी लेकिन अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि इस कब पेश किया जाएगा। दरअसल, कंपनी इसे ग्लोबली 11 जुलाई को पेश करेगी जिसको लेकर खुद कंपनी ने कन्फर्म किया है। गौरतलब है कि Nothing Phone 2 को कंपनी ग्लोबल मार्केट में Nothing Phone 1 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर उतारेगी। हालांकि, अब तक इसके कई लीक्स सामने आ चुके हैं। रेंडर्स के मुताबिक इस फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा भी कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं किन फीचर्स से लैस होगा Nothing Phone 2
Come to the bright side.
Meet Phone (2) on 11 July, 16:00 BST.
Join us for the official launch on https://t.co/pLWW07l8G7 pic.twitter.com/WoSw0gLJOx
— Nothing (@nothing) June 13, 2023
11 जुलाई को भारत मे होगा लॉन्च
Nothing ने बताया कि वो Phone 2 को मार्केट में 11 जुलाई को रात 8:30 बजे लॉन्च करेगा। Nothing India के VP और GM Manu Sharma ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि नथिंग फोन 2 की मैन्युफैक्चरिंग तमिलनाडु स्थित BYD फैक्टरी में की जाएगी। Nothing Phone 1 की तरह यह भी भारत मे ही मैन्यूफैक्चर होगी। इसके लॉन्चिंग इवेंट को ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल साइट या फिर यूट्यूब चैनल पर LIVE देख सकते हैं। इसके अलावा, सोशल मीडिया हैंडल पर भी इवेंट की स्ट्रीमिंग की जाएगी। नथिंग फोन 2 को भारत में लगभग 40,000 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए होगी। इस 5जी फोन का टीजर पहले से ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 2: डिजाइन में किया जाएगा बदलाव, मिलेंगे iPhone 14 जैसे फीचर्स, जानें कब होगी लॉन्च
Nothing Phone (2) के फीचर्स
Nothing Phone (2) के फीचर्स की बात करें, तो इसमें Qualcomm Snapdragon Zen 1 प्रोसेसर सपोर्ट दिया जा सकता है। अगर डिजाइन की बात की जाएं, तो पहले की तरह ही ट्रांसपेरेंट डिजाइन में आएगा। हालांकि सबसे पहली खूबी जो कंफर्म हो चुकी है वह यह है कि नथिंग फोन 1 की तुलना में इस अपकमिंग फोन में 0.15 इंच की बड़ी स्क्रीन दी जाएगी। यानी की इसका मतलब यह हुआ कि नथिंग फोन 2 में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी। बैटरी के बारे में बात करें तो कंपनी द्वारा यह कंफर्म कर दिया गया है कि नथिंग फोन 2 में नथिंग फोन 1 की तुलना में 200 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलेगी। इसका मतलब यह हुआ कि नथिंग फोन 2 में 4700 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।