आईपीएल 2023 का 68वां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है। ये मैच 20 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का इस सीजन यह आखिरी लीग स्टेज मुकाबला है। यहां से प्लेऑफ की रेस में आगे आना चाहेगी दोनों टीमें। ऐसे में कोलकाता में हमें एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। मैच से पहले केकेआर के कप्तान नीतीश राणा, एलएसजी के मेंटोर गौतम गंभीर और तेज गेंदबाज नवीन उल हक के साथ बैठे हुए नजर आए। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें:→ Virat Kohli vs Gautam Gambhir: कौन है दोषी और कहां से शुरू हुई लड़ाई ? Video में देखें पूरा सच
नवीन और गौतम संग नजर आए नीतीश राणा
कोलकाता और लखनऊ के लिए प्लेऑफ के लिहाज से यह मैच काफी ज्यादा अहम है। ऐसे में दोनों टीमें खूब कोशिश करने वाली है। इसी कड़ी में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है। तस्वीर में गंभीर और नवीन खाना खा रहे हैं, जबकि नीतीश राणा, गौतम की किसी बात पर काफी ज्यादा गंभीर नजर आ रहे हैं। फैंस अब इस मीटिंग को एक बार फिर विराट के साथ हुई लड़ाई के साथ जोड़ रहे हैं।
Gautam Gambhir and Naveen Ul Haq with Nitish Rana.#kkrvslsg pic.twitter.com/jr1zhyc687
— Virat chaudhary (@_Viratchaudhary) May 19, 2023
ऐसे शुरू हुई थी लड़ाई
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को उसके होम ग्राउंड पर 18 रन से हराया था। इस लड़ाई की शुरुआत अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल हक से हुई थी। दरअसल ये मामला तब शुरू हुआ जब लखनऊ की बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह से फेल हो गई थी। मोहम्मद सिराज पारी का 17वां ओवर फेंक रहे थे। इस ओवर में सिराज और नवीन के बीच कुछ कहासुनी हुई। वहां से बात बढ़ी, फिर विराट कोहली भी इस मामले में कूद पड़े।
विराट और नवीन के बीच कहासुनी देखने को मिली। विराट ने तो गुस्से ने अपना आपा खोते हुए नवीन को जूता दिखा दिया। यह मामला मैच खत्म होने के बाद हैंडशेक तक चली। इस दौरान गौतम गंभीर अंपायर से गुस्से में कुछ बात करते नजर आए। इस विवाद के बाद अपने ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते समय विराट कोहली लखनऊ के खिलाड़ी काइल मायर्स से बात करते हुए जा रहे थे। इतने में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर आते हैं और मायर्स को ले जाते हैं। यहां से विवाद बढ़ गया। फिर विराट कोहली रिएक्शन में कुछ कहते हुए गए।
यह भी पढ़ें:→ “वो शिकायत करते हैं जो…”, इशारों-इशारों में Gautam gambhir ने इस खिलाड़ी पर कसा तंज