NIA : भारत और अमेरिका के बीच प्रत्यर्पण संधि के NIA की टीम आज 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मुख्य आरोपियों में से एक तहव्वुर हुसैन राणा को आज भारत लेकर आ रही है. इस संबंध में मिल रही जानकारी के मुताबिक राणा को NIA अमेरिका से रवाना हो चुकी है और आज दोपहर उसे भारत लाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें : US-China tariff War: ट्रंप टैरिफ के जवाब में ड्रैगन का पलटवार, अमेरिका पर लगाया 84% एक्स्ट्रा टैरिफ
साथ ही बताया गया है कि तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाते ही दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा और उसकी रिमांड एजेंसी मांग सकती है ताकि उससे पूछताछ का सिलसिला शुरू किया जा सके. बताया गया है कि 26/11 हमले के मामले में NIA के पास पहले से मौजूद सबूतों के बारे में राणा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा सकती है और साथ ही मीडिया रिपोर्टस की माने तो राणा को दिल्ली के तिहाड़ जेल में रखा जा सकता है.
आपको बता दे कि अमेरिका को भारत ने पहले ही राणा की सुरक्षा, कानूनी अधिकार और जेल की सुविधाओं को लेकर भरोसा दिया था और इसकी के तहर राणा का प्रत्यर्पण संभव हो सका. बता दे कि भारत ने लंबे समय से उसकी प्रत्यर्पण की कोशिश की थी. आखिरकार अब 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मुख्य आरोपियों में से एक तहव्वुर हुसैन राणा को भारत और अमेरिका के बीच हुई संधि के तहत भारत लाया जा रहा है.
View this post on Instagram