Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलWorld Cup 2023 : महामुकाबले के लिए New Zealand टीम का एलान,...

World Cup 2023 : महामुकाबले के लिए New Zealand टीम का एलान, केन विलियमसन को मिली कप्तानी

World Cup 2023 : विश्व कप नजदीक है और इसके लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। सभी टीमें एक-एक कर विश्व कप के लिए अपनी टीम का एलान कर रही है। इसी कड़ी में न्यूजीलैंड ने भी भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। केन विलियमसन फिट होकर टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं और वह टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। वहीं ट्रेंट बोल्ट और जेम्स नीशम को भी टीम में शामिल किया गया है।

केन विलियमसन को सौंपी गई है कप्तानी

केन विलियमसन को लेकर एक बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल, विश्व कप के इस टीम का कमान इन्हीं के हाथों सौंपी गई है। मालूम हो कि केन विलियमसन आईपीएल 2023 के एक मैच में फील्डिंग के दोरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद ऐसे कयास लग रहे थे कि दिग्गज के आगामी मेगा ईवेंट में खेलने कि संभावना कम है। उनकी गैरमौजूदगी में टॉम लैथम को कप्तानी मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन अब विलियमसन अब फिट है और आगामी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में कीवी टीम कि कमान संभालते नजर आएंगे।

बल्लेबाजी और गेंदबाजी का जिम्मा किसे सौंपा गया है ?

बल्लेबाजी की बात करें तो इस टीम में डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम, विलियमसन जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो बल्लेबाजी का मोर्चा संभालेंगे। वहीं, वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के बॉलिंग अटैक की अगुआई ट्रेंट बोल्ट करते हुए नजर आएंगे। बोल्ट का साथ टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, और मैट हेनरी देंगे। वहीं, स्पिन विभाग की जिम्मेदारी ईश सोढ़ी और मिचेल सैंटनर के कंधों पर होगी।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए न्यूजीलैंड टीम

केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरियल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।

 

- Advertisment -
Most Popular