NZ Squad vs IND: भारत के खिलाफ 18 नवंबर से शुरू हो रहे तीन टी20 और तीन वनडे मैच के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच 18 नवंबर को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। इस बार न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में नए खिलाड़ियों को जगह दिया है। मार्टिन गुप्टिल और ट्रेंट बोल्ट को इस सीरीज में जगह नहीं मिली है। इस बार देखना होगा कि न्यूजीलैंड भारत के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है।
हालांकि दोनों टीमें सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। भारत को इंग्लैंड से तो वहीं न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी। माना जा रहा है कि दोनों टीमें अपनी कमजोरी ढूंढने निकलेगी। भारत अभी भी विश्व कप में हार से उभर नहीं पाई है। केन विलियम्सन ही भारत के खिलाफ वनडे और टी20 दोनों सीरीज मं न्यूजीलैंड टीम के कप्तान होंगे।
ट्रेंट बोल्ट को भी भारत के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में शामिल नहीं किया गया है। टिम साउदी, मैट हैनरी (केवल वनडे), लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर और एडम मिल्ने के हाथों में पेस गेंदबाजी आक्रमण की कमान होंगी। वही बल्लेबाजी में मार्टिन गुप्टिल को टीम में जगह नहीं मिली है। इनकी जगह सेलेक्टर्स ने युवा बल्लेबाज फिन एलेन को दोनों सीरीज के लिए टीम में जगह दी है। एलेन पहली बार भारत के खिलाफ खेलते नजर आएंगे।
पहला टी20 18 नवंबर को खेला जाएगा
सीरीज की शुरुआत टी20 मैच से होगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 18 नवंबर को वेलिंग्टन, दूसरा मैच 20 नवंबर को तौरंगा और नेपियर में 22 नवंबर को तीसरा टी20 खेला जाएगा। पहला वनडे 25 नवंबर को ऑकलैंड में होगा। दूसरा हेमिल्टन में 27 नवंबर और तीसरा 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड का स्क्वॉड भारत के खिलाफ (वनडे और टी20 दोनों)
केन विलियम्सन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवॉन कॉनवे (टी20 विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी (वनडे), टॉम लाथम (वनडे विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स,मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी (टी20), टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर (टी20)