Covid-19 Update : पिछले कुछ दिनों में देश में कोविड संक्रमण में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है। लंबे समय के बाद भारत में एक बार फिर हजारों की संख्या में लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। कोरोना वायरस के अलावा बदलते मौसम की वजह से भी अधिकांश लोगों को सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार की समस्या हो रही है। ऐसे में अब एक बार फिर डॉक्टर से लेकर आम जनता में चिंता बढ़ गई है। ज्यादातर लोगों के मन में सवाल घूम रहा है कि क्या कोविड-19 (Covid-19 Update) महामारी एक बार फिर देश में कहर बरपाएगी। क्या भारत में एक बार फिर कोरोना की एक नई लहर आएगी?
यह भी पढ़ें-
जानिए बढ़ते मामलों की असली वजह
एक्सपर्ट्स के मुताबिक आने वाले समय में देश में कोविड-19 (Covid-19 Update) का संक्रमण ओर तेजी से बढ़ेगा, जिसका मुख्य कारण कोरोना वायरस के म्यूटेशन को बताया जा रहा है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस तेजी से म्यूटेट करता है, जिसकी वजह से संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हालांकि इस बार वायरस का संक्रमण पहले की अपेक्षा में ज्यादा घातक नहीं होगा, क्योंकि अब अधिकांश लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। वैक्सीन के कारण लोगों की हर्ड इम्यूनिटी बढ़ी है, जिससे वायरस का असर कुछ हद तक कम होगा। इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि बढ़ते कोविड-19 संक्रमण का बदलते मौसम से कोई लेना देना नहीं है। लेकिन लोगों को अभी से कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करना होगा। नहीं तो देश में कुछ समय बाद कोरोना की नई लहर जैसे हालात बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Corona Alert : भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ी, 24 घंटे में सामने आए इतने मामले