OnePlus Pad का जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। OnePlus Pad की पहली झलक फरवरी में हुए वनप्लस के क्लाउड 11 इवेंट में देखने को मिली थी। OnePlus Pad को मीडियाटेक Dimensity 9000 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था, लेकिन कंपनी ने इसकी बिक्री और कीमत को लेकर जानकारी नहीं दी थी। अब इसकी कीमत सामने आई है।
OnePlus Pad- कीमत और लॉन्चिंग डेट
OnePlus Pad की कीमत एक टिपस्टर ने ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर की है। टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए OnePlus Pad की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें पैड की कीमत 42,999 रुपये लिखी गई है लेकिन इफेक्टिव प्राइस 39,999 रुपये है। आधिकारिक तौर पर अभी न ही कीमत का ऐलान कंपनी ने किया है और न ही सेल डेट अनाउंस हुई है। ऐसे में सटीक जानकारी के लिए आपको अभी और इन्तजार करना होगा।
OnePlus Pad: ₹39,999 pic.twitter.com/VYkwmNY1l2
— Mukul Sharma (@stufflistings) April 14, 2023
OnePlus Pad – फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus Pad 7:5 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जिसे कंपनी ने ReadFit Screen का नाम दिया है। यह 2800 × 2000 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 11.61 इंच डिस्प्ले सपोर्ट करता है जो एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। स्क्रीन पर एचडीआर 10+, 500निट्स ब्राइटनेस और 296पीपीआई जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
टैबलेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 SoC पर काम करता है जो कि 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट करता है। OnePlus का टैबलेट 8GB RAM और 12GB RAM ऑप्शन के साथ 128GB या 256GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह टैबलेट एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OxygenOS 13.1 पर काम करेगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो OnePlus Tab के रियर में 13 मेगापिक्सल कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। प्राइमरी कैमरा 30fps पर 4K वीडियो कैप्चर कर सकता है। टैबलेट Dolby Vision और Dolby Atmos दोनों का सपोर्ट करता है और ऑडियो के लिए क्वाड-स्पीकर सेटअप प्रदान करता है। वनप्लस के इस टैबलेट में 9,510mAh की बैटरी है जो कि 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।