Neha Kakkar: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी- मानी सिंगर नेहा कक्कड़ आए दिन सुर्खियों में छाई रहती है। नेहा का नाम इंडस्ट्री के टॉप सिंगर्स की लिस्ट में शामिल हैं। वो जिस भी गाने को गाती है वो सुपरहिट जन जाता हैं। साल 2022 में नेहा रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ को जज करती नजर आई थीं।
उस शो के बाद नेहा किसी और टेलीविजन शो में नजर नहीं आईं। वहीं, अफवाहें है कि नेहा की पर्सनल लाइफ में चीजें सही से नहीं चल रही हैं, इसलिए उन्होंने टीवी से ब्रेक लिया है। हाल ही में, एक इवेंट के दौरान नेहा अपनी शादी और करियर के बारे में खुलकर बातें करती नजर आईं।
नेहा ने किया बड़ा खुलासा
आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े स्टार्स की फिल्मों में गाना गा चुकीं हैं। पिछले दिनों जब उनसे पूछा गया कि वे किसी शो में क्यों नहीं दिखाई देती हैं। इस सवाल के जवाब में नेहा ने कहा, ‘सच कहूं तो मैं काफी थक गई थी। यह यह थकान मुझे मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से मुझे परेशान कर रही थी।
मैं अपना 100 प्रतिशत देना चाहती थी, इसलिए मैंने ब्रेक लिया था।’ नेहा ने आगे बताया, ‘मुझे अपने लिए ब्रेक चाहिए था। मैं काफी समय से काम करती आई हूं। एक वक्त के बाद मुझे लगने लगा था कि मुझे खुद को समय देना चाहिए इसलिए मैंने ब्रेक लिया। मैं भी इंसान हूं और मुझे भी अफवाहों से फर्क पड़ता है। मुझे भी प्रेग्नेंसी की खबरें परेशान करती थीं, लेकिन सच्चाई क्या है यह सिर्फ मैं जानती हूं।’
नेहा ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी
गौरतलब है कि कुछ महीनों से अफवाहें आ रही थी कि नेहा और उनके पति रोहनप्रीत सिंह के बीच में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। जब नेहा से इस विषय पर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा, ‘देखिए जब से मेरी शादी हुई है तब से सिर्फ दो चीजें सुन रही हूं।
एक तो यह कि मैं मां बनने वाली हूं और दूसरी कि मैं तलाक लेने जा रही हूं, लेकिन सच्चाई यह नहीं है। मुझे कितना समय पति को देना है और कितना काम को यह मैं तय करूंगी। अब मैं लौट आई हूं और मेरा पूरा फोकस अब मेरे काम पर है’।