Neeraj Chopra Mother: नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने के बाद उनकी मां सरोज देवी का बयान सोशल मीडिया पर खूब वयारल हो रहा है। पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान के जैवलिन खिलाड़ी अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। वहीं, भारत के नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल मिला। इस जीत के बाद नीरज चोपड़ा की मां के बयान काफी वायरल हो रहे हैं। इस बयान में उन्होनें पाकिस्तान के अरशद नदीम को भी अपना बेटा बताया है।
नीरज चोपड़ा की मां का बयान सोशल मीडिया पर वायरल
दरअसल, नीरज चोपड़ा की मां का नाम सरोज देवी है। पिछली बार नीरज चोपड़ा ने जब टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था, तब उन्होंने उनका पसंदीदा डिश ‘चूरमा’ के साथ स्वागत किया था। जब नीरज ने मेडल जीता तो मीडिया ने उनकी मां से सवाल किए। नदीम के गोल्ड मेडल पर नीरज की मां ने जो कहा वो वायरल हो गया। उन्होनें कहा, हम खुश है उनके सिल्वर से। जिस खिलाड़ी ने गोल्ड जीता (अरशद नदीम) वो भी हमारा बेटा है।
अरशद नदीम में ओलंपिक में रचा इतिहास
ये बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस बयान के साथ उन्होनें सभी का दिल जीत लिया है। बता दें किनीरज को शुरू से ही नदीम से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद थी। क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज ने 89.34 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल के लिए जगह बनाई थी। पाकिस्तान के नदीम ने फाउल के साथ शुरुआत की। ऐसा लग रहा था कि नीरज आराम से एक नया रिकार्ड सेट कर पाएंगे लेकिन नदीम में वापसी की। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए अपने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर का थ्रो फेंका और शीर्ष पह पहुंच गए।
ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra: कहां चूक गए ‘गोल्डन ब्वॉय’ नीरज चोपड़ा, फाइनल में इतने फाउल कैसे?