NCTE: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की सिफारिशों के आधार पर, नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने 2025 के लिए नए नियमों का ड्राफ्ट जारी किया है। इन नए नियमों में कुल 9 टीचिंग कोर्सेज को शामिल किया गया है। बता दें कि 2026 के बैच से ये नए कोर्स लागू होंगे। इसके अंतर्गत एक साल का B.Ed और M.Ed कोर्स भी शुरू किया जाएगा।
11 साल बाद मास्टर ऑफ एजुकेशन की वापसी
इसके साथ ही 11 साल बाद मास्टर ऑफ एजुकेशन (M.Ed) पार्ट टाइम कोर्स की भी वापसी होगी। साल 2014 में M.Ed पार्ट टाइम में आखिरी बार एडमिशन हुए थे। इस फैसले से उन शिक्षकों को फायदा मिलेगा जो नौकरी के साथ उच्च शिक्षा लेना चाहते हैं।
मालूम हो कि डीयू के अलावा, अहमदाबाद की यूनिवर्सिटी में भी यह कोर्स मौजूद था। अब 2026 से इसे फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है ताकि शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता बनाए रखी जा सके।
9 नए टीचिंग कोर्स किए जाएंगे शुरु
NCTE द्वारा जारी किए गए नए नियमों के मुताबिक, 2026 से कुल 9 नए टीचिंग कोर्स शुरू किए जाएंगे। इनमें B.Ed और M.Ed के अलावा, 4-वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) में नई स्ट्रीम जोड़ी गई हैं। ये स्ट्रीम शिक्षकों को विशेष क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने का मौका देंगी।
ITEP योगा एजुकेशन
ITEP फिजिकल एजुकेशन
ITEP संस्कृत एजुकेशन
ITEP आर्ट एजुकेशन
ये नई स्पेशलाइज्ड स्ट्रीम देशभर के 64 शिक्षण संस्थानों में संचालित होंगी और आगे इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।
ये भी पढ़ें: UGC New Circular: रैगिंग को लेकर UGC सख्त, नियमों का पालना करने पर दिया जोर, नहीं मानने पर कार्रवाई का अल्टीमेटम