Thursday, December 12, 2024
MGU Meghalaya
Homeपंजाबसजा अवधि पूरी होने से पहले जेल से छूट रहे हैं नवजोत...

सजा अवधि पूरी होने से पहले जेल से छूट रहे हैं नवजोत सिंह सिद्धू! जानें क्या है कारण?

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू जेल से बाहर आने के लिए तैयार हैं। जी हां, खबरों की मानें तो शनिवार एक अप्रैल को सिद्धू की जेल से रिहाई होगी। इसको लेकर नवजोत सिंह सिद्धू के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट भी किया गया है, जिसमें उनकी रिहाई की बात कही गई है।

48 दिन पहले हो रही रिहाई

वैसे तो सिद्धू को मई महीने में जेल से बाहर आना था, लेकिन उनकी रिहाई 48 दिन पहले ही हो रही है। आपको बता दें कि रोड रेज के मामले में सिद्धू बीते साल से जेल में हैं। आपको बता दें कि इस मामले में नवजोत सिंह सिद्धू को 19 मई 2022 को एक साल कैद की सजा सुनाई गई थी। 20 मई 2022 को उन्होंने सरेंडर कर दिया था।

सिद्धू का आचरण अच्छा

सिद्धू की सजा की अवधि 19 मई को पूरी हो रही है। हालांकि अच्छे आचरण की वजह से उनको पहले छोड़ा जा रहा है। अपनी सजा के दौरान सिद्धू ने एक बार फिर पैरोल नहीं ली। NDPS और संगीन अपराधों के अलावा अन्य कैदियों को एक महीने में सौंपे गए काम और कैदियों के आचरण के आधार पर चार से पांच दिन की छूट मिलती है। साथ ही कुछ सरकारी छुटि्टयों का लाभ भी कैदी को दिया जाता है। लेकिन सिद्धू ने अपनी पूरी सजा के दौरान एक बार भी छुट्‌टी नहीं ली। कहा जा रहा है कि इसी के चलते सिद्ध को अवधि पूरे होने से पहले उन्हें रिहा किया जा रहा है। आपको बता दें कि सिद्धू को क्लर्क के तौर पर जेल के कामकाज की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

कैंसर का शिकार हो गई पत्नी

वहीं दूसरी ओर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर कैंसर का सामना कर रही हैं। उनको स्टेज 2 का कैंसर है। बीते दिनों नवजोत कौर ने सिद्धू के जेल में बंद होने पर एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो उनकी रिहाई का इंतेजार कर रही हैं। उन्होंने कहा था कि उनकी तकलीफ बढ़ रही है।

आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू 1988 के एक रोड रेज मामले में जेल में बंद हैं।  सिद्धू ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक बुजुर्ग व्यक्ति की पिटाई की थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसको लेकर ही उन्हें सजा हुई थी। हालांकि, रिपोर्ट में सामने आया था कि शख्स की मौत हार्ट अटैक से हुई थी।

- Advertisment -
Most Popular