Thursday, December 12, 2024
MGU Meghalaya
HomeIPLIPL 2023 Opening ceremony: समारोह में लगेगा बॉलीवुड का तड़का, ये सुपरस्टार...

IPL 2023 Opening ceremony: समारोह में लगेगा बॉलीवुड का तड़का, ये सुपरस्टार करेंगे परफॉर्म

IPL 2023 Opening ceremony: आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत होने में बस कुछ ही घंटों का समय बचा हुआ है। इसका रोमांच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के मैच के साथ शुरू होगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम से आज दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग का बिगुल बजेगा जिसका इंतजार हर भारतीय को है। हालांकि, मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी भी होगी। इस समारोह में बॉलीवुड के कई स्टार जलवा बिखेरेंगे। इनमें दिग्गज अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना शामिल हैं। उनके अलावा कार्यक्रम में अरिजित सिंह भी परफॉर्म कर सेरेमनी में चार चाँद लगाएंगे। खबर ये भी हैं कि टाइगर श्राफ और कैटरीना कैफ भी ग्लैमर का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे। .

तमन्ना और रश्मिका ने शेयर किए अपने अनुभव

आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, तमन्ना को स्टेज परफॉर्मर्स के एक ग्रुप के साथ प्रैक्टिस करते हुए देखा गया, जबकि वहीं मंच पर रश्मिका भी मौजूद थीं। तमन्ना और रश्मिका ने इस दौरान अपने अनुभव को आईपीएल के साथ शेयर भी किया।

तमन्ना ने उद्घाटन समारोह के बारे में पूछे जाने पर कहा- अरिजीत और रश्मिका  के साथ प्रदर्शन करने का अवसर कुछ ऐसा है जिसका मैं वास्तव में इंतजार कर रही हूं। मूवी के अलावा क्रिकेट कुछ ऐसा है जिससे हम काफी जुड़े हुए हैं। धोनी और विराट कोहली मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। वहीं, रश्मिका ने कहा- आज तक मुझे आईपीएल मैच देखने का मौका नहीं मिला, लेकिन अब जब मैं इसमें परफॉर्म करने जा रही हूं तो इसके लिए बहुत उत्साहित हूं। साथ ही उन्होंने भी बताया कि धोनी और विराट काफी पसंद हैं।

IPL 2023 Opening ceremony
IPL 2023 Opening ceremony

यहां देखें ओपनिंग सेरेमनी

ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत आज शाम छह बजे होगी। आईपीएल 2023 ओपनिंग सेरेमनी का लाइव प्रसारण आप स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसकी लाइव स्‍ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा ऐप पर देख पाएंगे।
- Advertisment -
Most Popular