Naseeruddin Shah: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर नसीरुद्दीन शाह इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। हाल ही में एक्टर ने द केरल स्टोरी फिल्म को लेकर कई विवादित बयान दिए थे, जिसके कारण वह चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। वहीं हाल ही में नसीरुद्दीन शाह ने एक ऐसा बयान दिया जिसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। एक्टर ने बताया कि उनके लिए इन दिनों होने वाले अवॉर्ड फंक्शन्स कोई मायने नहीं रखते। वहीं उन्हें उनके बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जो अवॉर्ड्स मिले हैं वे सभी इस वक्त नसीरुद्दीन शाह के टॉयलेट के दरवाजे के हैंडल पर टंगे हुए हैं।
नसीरुद्दीन शाह ने कहा इन ट्रॉफियों की कोई कीमत नहीं
एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, नसीरुद्दीन शाह ने बताया- ‘इन ट्रॉफियों की कोई कीमत नहीं है मेरे लिए, पहली जब मिली थी तो मैं बड़ा खुश हुआ था। फिर धड़ाधड़ मुझे अवॉर्ड पर अवॉर्ड मिलते गए। ये मेरे करियर की शुरुआत में हुआ। फिर मुझे पता चला कि ये जो अवॉर्ड हैं ये लॉबी का नतीजा हैं। ये आपके कार्य की वजह से आपको नहीं मिल रहे हैं।’ एक्टर ने आगे बताया- ‘फिर मैंने उन्हें कहीं रख दिया। अब फिर मुझे पद्मश्री, पद्मभूषण मिले तो मुझे अपने वालिद की बहुत याद आई, जो गुजर चुके थे और हमेशा इस फिक्र में रहते थे कि तुम ये निकम्मों का काम करते हो। मैं राष्ट्रपति भवन में था तो मैंने कहा बाबा आप देख रहे हो कि नहीं। तो वो देख रहे थे और बड़े खुश हो रहे थे। उस बात की मुझे खुशी है लेकिन जो कॉम्पिटेटिव अवॉर्ड्स शो जो होते हैं मुझे इनसे सख्त नफरत है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘क्योंकि किसी भी एक्टर जिसने अपनी जान लगा कर काम किया है वो भी सबसे अच्छा एक्टर है। आप टोकरी में से एक बंदा निकाल कर बोलो कि ये सबसे अच्छा है तो ये कहां से जायज हुआ। बल्कि जो मुझे आखिरी दो मिल रहे थे मैं वो भी लेने नहीं गया। मैंने जो फार्म हाउस बनाया तो सोचा कि इनको यहां लगा देते हैं कि जो भी बाथरूम जाएगा उसको दो दो मिलेंगे। दोनों हाथों से दरवाजा खोलना पड़ता है दो फिल्म फेयर अवॉर्ड।’
नसीरुद्दीन शाह ने बिना झिझक के किया खुलासा
नसीरुद्दीन शाह ने बड़ी ही बेबाकी से इन सब के बारे में बताया उनके लिए फिल्मफेयर जैसे अवॉर्ड्स बिल्कुल भी मैटर नहीं करते हैं। नसीरुद्दीन शाह का एक फार्म हाउस है जिसके टॉयलेट के हैंडल पर ये सभी अवॉर्ड्स लटक रहे हैं। ये वह सारे अवॉर्ड्स हैं जो एक्टर को उनकी फिल्मों में बेहतरीन काम करने के लिए उन्हें मिले थे।