चीन में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। खुद को पावरफुल देशों में गिनने वाला चीन इस समय कोविड – 19 के आगे बेबस नजर आ रहा है। चीन में रोजाना लाखों की संख्या में कोविड – 19 के मामले सामने आ रहे हैं जिसको देखते हुए भारत भी सतर्क हो गई है। केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना से निपटने की अपनी तैयारियों को और तेज कर दिया है। कोरोना वायरस से फिर एक बार निपटने के मद्देनजर आज से फिर एक बार देश के अस्पतालों में मॉकड्रिल शुरू की गई है। हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार ने भारत बायोटेक की ” नेजल वैक्सीन ” को मंजूरी दी थी।
वहीं अब नैजल वैक्सीन की कीमत की जानकारी सामने आई है। इस संबंध में भारत सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नेजल वैक्सीन की कीमत 800 रूपये होगी। अभी सरकार की ओर से इसकी कीमत 800 रूपये रखी गई है। इसके अलावा 5 प्रतिशत जीएसीटी भी इस वैक्सीन की एक खुराक पर देना होगा। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा था कि शुरूआत में नैजल वैक्सीन प्राइवेट अस्पतालों में ही उपलब्ध होगी और इसे बाद में कोविन एप पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
वहीं बात अगर सरकारी अस्पतालों की करें तो सरकारी अस्पतालों में नेजल वैक्सीन की एक खुराक की कीमत 325 रूपये निर्धारित की गई है। बताया जा रहा है कि नैजल वैक्सीनेशन अगले साल जनवरी के चौथे सप्ताह से शुरू हो सकता है। बात अगर भारत बायोटेक की नैजल वैक्सीन की करें तो ये वैक्सीन बूस्टर डोज लगवा लेने वाले लोगों को ही लगाया जाएगा। नेजल वैक्सीन 18 वर्ष से अधिक वर्ष की आयु को ही लगाया जाएगा।