Saturday, September 27, 2025
MGU Meghalaya
Homeखबर जबरदस्त हैहुबली रेलवे स्टेशन में ऐसा क्या खास जो Guiness Book of World...

हुबली रेलवे स्टेशन में ऐसा क्या खास जो Guiness Book of World Record में दर्ज हो गया नाम? यहां जानिए…

रविवार को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने वाले कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है। दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म यानी हुबली रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म 1,507 मीटर लंबा है। इस रेलवे स्टेशन ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन के 1,366 मीटर लंबे प्लेटफार्म का रिकॉर्ड तोड़ डाला है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने कहा कि 12 जनवरी को हुबली प्लेटफार्म की लंबाई की पुष्टि की गई है।

GUINNESS WORLD OF RECORDS hubli railway station

सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक हुबली रेलवे जंक्शन

GUINNESS WORLD OF RECORDS hubli railway station

हुबली रेलवे जंक्शन बेंगलुरु रेलवे स्टेशन के बाद कर्नाटक का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है। क्योंकि हुबली जंक्शन मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों की रेलवे लाइंस को आपस में जोड़ता है। इसके निर्माण में 20.1 करोड़ की लागत लगी है। बताया जा रहा है कि हुबली में नया प्लेटफॉर्म भीड़ को कम करने और स्टेशन पर यात्रियों को अच्छी सुविधा मुहिया कराने में मदद करेगा। दरअसल, यह रेलवे स्टेशन व्यापार और वाणिज्य का प्रमुख केंद्र है।

GUINNESS WORLD OF RECORDS hubli railway station

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने रविवार को इस क्षेत्र मे कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए होसपेटे- हुबली- टिनाईघाट खंड के विद्युतीकरण और Hospet Station के विकास का भी शुभारंभ किया था। बता दे कि, पुनर्निर्मित हुबली प्लेटफार्म दोनों दिशाओं से ट्रेनों के प्रदूषण को सक्षम करेगा। मुख्य निर्माण के अलावा, स्टेशन के तीसरे प्रवेश द्वार का भी निर्माण किया गया था। पहले, स्टेशन में दो प्रवेश और निकास द्वार थे।

- Advertisment -
Most Popular