Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
Homeस्वास्थ्यपथरी की समस्या में जरूर पीएं Coconut water, मिलेंगे कई फायदे

पथरी की समस्या में जरूर पीएं Coconut water, मिलेंगे कई फायदे

Coconut water Benefits : आज के समय में सेहत को स्वस्थ रखना बहुत जरूरी हैं। हेल्थी रहने के लिए कई लोग तमाम उपायों को अपनाते है। लेकिन फिर भी कुछ लोग कई बीमारियों से ग्रसित हो जाते है। ऐसे में नारियल पानी पीना एक कारगर उपाय है।

नारियल पानी में इलेक्ट्रोलाइट्स और लॉरिक एसिड की भरपूर मात्रा पाई जाती हैं। साथ ही इसमें पोटेशियम, मैग्नीशियम और जिंक के गुण भी पाए जाते है। इसके अलावा इसमें कई एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं, जो शरीर को कई बीमारियों से बचाते है। पीलिया और प्रेगनेंसी में भी इसे (Coconut water Benefits) पीना बहुत फायदेमंद माना जाता हैं। इसके अलावा इन बीमारियों में भी इसका सेवन करना चाहिए।

r22 11

पथरी (Coconut water for Kidney stones) की समस्या में भी नारियल पानी एक कारगर उपाय है। कहा जाता है कि नारियल पानी पीने से पथरी के छोटे-छोटे टुकड़े होते हैं, जो आसानी से फ्लश ऑउट हो जाते है। इसके अलावा क्रिस्टल और पथरी के निर्माण को कम करने के लिए भी इसका (Coconut water Benefits) सेवन किया जाता हैं। साथ ही गुर्दे की पथरी को रोकने में भी ये मदद करता है।

r21 13

यूटीआई इंफेक्शन में नारियल पानी जरूर पीना चाहिए। इस समस्या (Coconut water for UTI ) में ये शरीर को अंदर से हाइड्रेट करता है। साथ ही डाइयुरेटिक्स की तरह बैक्टीरिया को फ्लश ऑउट करने में भी सहायता करता है। इसके अलावा इससे (Coconut water Benefits) यूटीआई में दर्द, जलन और सूजन की परेशानी भी कम होती हैं।

r23 9

नारियल पानी में इलेक्ट्रोलाइट की भरपूर मात्रा पाई जाती हैं, जो दस्त (Coconut water for Diarrhea) की समस्या में एक अच्छा विकल्प है।

r20 14

नारियल पानी में मैग्नीशियम की भरपूर मात्रा पाई जाती हैं, जो माइग्रेन (Coconut water for Migraine) के रोगियों के शरीर में इसकी पूर्ती करता है। साथ ही इससे (Coconut water Benefits) शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी भी पूरी होती है, जिससे माइग्रेन का दर्द कम होता है।

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

- Advertisment -
Most Popular