राजधानी दिल्ली में हुई एक हत्या के मामले को 10 घंटे के भीतर ही दिल्ली पुलिस द्वारा सुलझा लिया गया है। करोल बाग पुलिस ने दिल्ली 22 वर्षीय मनीष नाम के युवक की हत्या करने वाले को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। युवकी की हत्या करने वाले सीताराम सुथार और संजय बुछा को गिरफ्तार किया है जो की राजस्थान के चुरू के रहने वाले है। दोनों आरोपी ने मनीष की हत्या करने और बाद में शव को फेंकने की बात कबूल कर ली है। मनीष के पिता ने करोल बाग थाने में सूचना दी थी कि उनका पुत्र मनीष लापता था जहां उनके बेटे की कार 22 अक्टूबर की सुबह उनके बेटे की कार संदिग्ध हालत में पड़ी मिली थी तथा उनके लड़के का मोबाइल फोन स्विच ऑफ पाया गया। मनीष की पिता की शिकायत के बाद बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की।
कॉल डिटेंल गए खंगाले
संदिग्ध परिस्थितियों और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए डीडी नंबर 112ए, दिनांक 22/10/22 के तहत गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने करोल बाग में दर्ज की गई और लापता लड़के की तलाश करोल बाग के क्षेत्र में भी की गई। मामला संदिग्ध होने पर एसआई विक्रम सिंह, एएसआई जितेंद्र कुमार, एचसी मनोज कुमार, एचसी कपिल तोमर और एचसी रवि कुमार की एक टीम, इंस्पेक्टर दीपक कुमार मलिक, एसएचओ / करोल बाग की देखरेख में और विदुषी कौशिक की देखरेख में मामले की जांच में लगी। लापता लड़के का पता लगाने और उसके अचानक लापता होने के आसपास के तथ्यों का पता लगाने के लिए एसीपी/केबी का गठन किया गया था। लापता लड़के के कॉल डिटेल रिकॉर्ड प्राप्त किए गए और उसका विश्लेषण किया गया। मृतक मनीष दुकान में वह काम करता था, उसके पास स्थित कैमरों के सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ उस क्षेत्र में स्थित कैमरों से जहां से उनकी कार बरामद की गई थी, उनका विश्लेषण किया गया। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और सीसीटीवी की गहन स्कैनिंग की गई।
आरोपियों ने कबूला जुर्म
सीडीआर का विश्लेषण करने पर पता चला कि जिला चुरू के दो व्यक्ति लापता लड़के यानी मनीष उर्फ विष्णु के लगातार संपर्क में थे। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गठित टीम तत्काल जिला चुरू राजस्थान के लिए रवाना हुई। आरोपियों तक पहुंचने के बाद पूछताछ की गई जिसके बाद दोनों आरोपियों ने युवक की हत्या की बात कबूल ली। पूछताछ में आरोपी संजय बुचा ने खुलासा किया कि वह कोलकाता में एक शेयर-ब्रोकर के साथ कंप्यूटर असिस्टेंट का काम करता है। वह मृतक मनीष से उसकी प्रेमिका के माध्यम से मिला। इससे पहले मनीष उर्फ विष्णु का अपनी गर्ल फ्रेंड से गहरा नाता था। इसी बात से आरोपी संजय बुचा नाराज हो गए थे और चाहते थे कि मनीष उर्फ विष्णु अपनी गर्ल फ्रेंड से संपर्क करना बंद कर दें। लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो उसने मनीष को रास्ते से हटाने का मन बना लिया और योजना बनाकर उसकी हत्या कर दी। बता दे कि आरोपियों को राजस्थान के चुरू से गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोप अभी जेल की सलाखों के पीछे है।