Wednesday, September 17, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनDharmendra And Mumtaz: ‘इंडियन आइडल 13’ के सेट पर दिखी मुमताज और...

Dharmendra And Mumtaz: ‘इंडियन आइडल 13’ के सेट पर दिखी मुमताज और धर्मेंद्र की कैमिस्ट्री, दोनों के आने से शो में लग गए चार चांद

Dharmendra And Mumtaz: टीवी का सिंगिंग रयालिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ का हाल ही में लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है। आने वाले इस शो में बॉलीवुड के चेहते स्टार्स मुमताज और धर्मेंद्र पहली बार किसी शो में एक साथ देखें जाएंगे। इस जोड़ी को दर्शक करीब 50 साल बाद एक साथ देखेंगे। जारी हुए लेटेस्ट प्रोमो मुमताज और धर्मेंद्र एक साथ शानदार बॉन्डिंग शेयर करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि मुमताज पहली बार टीवी स्क्रीन पर नजर आएंगी। ऐसे में शो को चाहने वालों की एक्साइटमेंट का कोई ठिकाना नही है।

 

प्रोमो में दिखी धर्मेंद्र-मुमताज की कैमिस्ट्री

सोनी टीवी द्वारा जारी किए गए एक प्रोमो में मुमताज को चमचमाती सुनहरी ब्लैक आउटफिट में देखा जा सकता है, जबकि धर्मेंद्र फॉर्मल ग्रे सूट में नजर आ रहे हैं। दोनों को देख शो के जज और ऑडियंस काफी खुश हैं। वीडियो क्लिप में आदित्य दोनों का बेहद शानदार तरीके से परिचय करवाते हुए दुखाई दे रहे हैं। साथ ही मुमताज को आशा भोसले द्वारा गाया गया ‘कोई शहरी बाबू’ गाने पर थिरकते हुए देख सकते हैं। वह मंच कर काफी खूबसूरत और शानदार डांस करती हुए प्यारी लग रही हैं।

मुमताज की पुरानी यादें

मुमताज ने 11 साल की छोटी उम्र में 1958 की फिल्म सोने की चिड़िया से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने राजेश खन्ना के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया और वे एक लोकप्रिय ऑनस्क्रीन जोड़ी थीं। 13 साल के ब्रेक के बाद, वह 1990 में आंधिया के साथ पर्दे पर वापस आईं, लेकिन उसके बाद एक्टिंग को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। धर्मेंद्र की बात करें तो वो अभी भी फिल्मों में सक्रिय हैं। वह जल्द ही करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में दिखाई देंगे।

- Advertisment -
Most Popular