Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनTunisha Sharma Death Case: तुनिषा शर्मा की मौत पर फूटा मुकेश खन्ना...

Tunisha Sharma Death Case: तुनिषा शर्मा की मौत पर फूटा मुकेश खन्ना का गुस्सा, परिवार वालों को कह दी ये बात

Tunisha Sharma Death Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma Death Case) की मौत के केस में पुलिस की जांच जारी है। एक्ट्रेस की अचानक सुसाइड की खबरों ने पूरे देश को चौका दिया था। वहीं इस मामले में एक के बाद एक कई सितारें और राजनेता अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। इसी बीच शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने तुनिषा शर्मा की मौत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इतना ही नहीं बात करते हुए उन्होंने उनके परिवार वालों को ‘बचकाना’ बताते हुए दिवंगत एक्ट्रेस के परिजनों को लताड़ लगाई है।

मुकेश खन्ना ने कही ये बात

मुकेश खन्ना ने फिल्मों से दूरी बना ली है और अब अक्सर ही सम-सामयिक मुद्दों पर अपनी राय देकर लाइमलाइट बटोरते देखे जाते हैं। वहीं हाल ही में सुर्खियों में चल रहे तुनिषा शर्मा की मौत के केस पर भी एक्टर ने एक बयान देते हुए अपने यूट्यूब पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस के सुसाइड को ‘बचकाना’ और ‘घटिया’ कह दिया है। एक्टर अपने इस बयान को लेकर लाइमलाइट में छा गए हैं। अपने बयान में एक्टर ने इस सुसाइड केस को लव जिहाद मानने से इंकार कर दिया। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा, ’हर खान जरूरी नहीं है कि इस तरह का काम करता हो। ये चीजें सिर्फ बचकानी उम्र के पड़ाव पर होती है बचकानी घटनाओं की वजह से। तुनिषा चली गई। उंगली उसके बॉयफ्रेंड पर उठ रही है। उसको गिरफ्तार भी कर लिया है। लेकिन इसके पीछे जो जड़ है, उस पर कोई बात नहीं कर रहा है।’

 

एक्टर ने लगाई परिजनों की क्लास

वीडियो में एक्टर ने आगे कहा, ’इसके सबसे बड़े कसूरवार माता-पिता हैं। खासकर के लड़कियों के। लड़के तो अपने आप को संभाल लेते हैं लेकिन लड़कियां हमेशा ही इमोशनली अटैच्ड होती हैं। जो लड़की बॉयफ्रेंड को खुदा मानती है, उसे पता चले कि सामने वाला धोखा दे रहा है तो सोचिए उसके दिल पर क्या गुजरती होगी। तुनिषा ने एक घातक फैसला लिया, जिससे उसका परिवार परेशान हो गया और टीवी इंडस्ट्री स्तब्ध हो गई।’

 

तुनिषा के परिजनों को दी सीख

एक्टर ने अपने बयान को जारी रखते हुए अंत में दिवंगत एक्ट्रेस के परिजनों और सभी लड़कियों को सीख देते हुए कहा कि, ’सुसाइड 1-2 मिनट का अवसाद होता है। उस समय अगर कोई दोस्त, भाई, बहन, मम्मी या पापा मौजूद होता तो शायद तुनिषा की जान नहीं जाती। वह एक बार बताती कि ऐसा करने जा रही है और सामने वाला सवाल करता। वह रोती। तो रोने दें क्योंकि रोने से भड़ास निकल जाती है। पेरेंट्स अपनी लड़कियों को टैलेंटेड समझकर सैटेलाइट इंडस्ट्री में भेज देते हैं लेकिन उन्हें अकेला नहीं छोड़ना चाहिए।’

- Advertisment -
Most Popular