Mukesh Khanna: टीवी इंडस्ट्री से ले कर फिल्म इंडस्ट्री तक मुकेश खन्ना आज के समय में एक जाना- माना हैं। मुकेश ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं। साथ टीवी पर उन्होंने भीष्म की भूमिका निभाकर फैंस के दिलों पर राज किया हैं।
वहीं मुकेश और फिरोज खान की 1992 में आई फिल्म यलगार को बड़े पर्दे पर मिक्स रिस्पॉन्स मिला था फिल्म में संजय दत्त के रोल की तारीफ हुई थी। इस फिल्म में कबीर बेदी, नगमा जैसे स्टार्स भी थे।
फिल्म को फिरोज खान ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में मुकेश खन्ना ने खुद से 10 साल बड़े फिरोज खान के पिता का रोल प्ले किया था। बाद में मुकेश खन्ना ने इस रोल के बारे में बात की थी।
10 साल बड़े एक्टर के पिता की निभाई थी भूमिका
बता दें कि एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान मुकेश ने कहा था, ‘मैं इंडस्ट्री में मजाक बन गया था। फिल्म में ब्रेकफास्ट टेबल पर मेरे और फिरोज के बीच में सीन था। जहां वो मुझे पापा कहकर बुला रहे थे। इंडस्ट्री के लोगों ने इसे लाफिंग प्वॉइंट बना दिया था।’मुकेश ने बताया कि उनके और फिरोज खान के बीच की इक्वेशन तब प्रभावित हुई, जब फिल्म के प्रीमियर में उन्हें स्टेज पर नहीं बुलाया गया।
ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut: सीबीएफसी ने की ‘इमरजेंसी’ में 13 कट लगाने की मांग, सामने आया कंगना रनौत का रिएक्शन
फिरोज खान से नाराज हो गए थे मुकेश
मुकेश ने कहा- इस घटना के बाद मैं उन्हें अवॉइड करता रहा। लेकिन हम संजय खान की बेटी की शादी में मिले। उस शादी में शायद उन्होंने ये नोटिस किया कि मैं उन्हें इग्नोर कर रहा हूं। तो वो मेरे पास आए और उन्होंने मुझे ग्रीट किया। उस प्वॉइंट पर मैं उनसे कहा कि मैं उनसे यलगार के प्रीमियर के बाद से नाराज हूं।
तो उन्होंने मुझसे कहा कि मुकेश मैं टेंशन में था और मेरे दिमाग से निकल गया था। तो मैंने उन्हें कहा- सर लोगों ने मुझे आपके पिता के रोल में स्वीकार नहीं किया।
तो उन्होंने कहा कि मैंने तुम्हें तुम्हारी पितामाह की इमेज की वजह से लिया था। इसके बाद मैं चुप हो गया था। मुकेश ने ये भी बताया कि उन्होंने फिल्म का ऑफर रिजेक्ट कर दिया था। उन्होंने पहले नैरेशन में फिल्म के लिए साफ मना कर दिया था। लेकिन फिर दूसरे नैरेशन में उन्होंने हामी भर दी थी।