Bangladesh में राजनीतिक अस्थिरता और बढ़ते अपराध के बीच एक बार फिर से कुछ बड़ा होने वाला है। दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें तो बहुत जल्द बांग्लादेश में एक नई पार्टी की सरकार बन सकती है। जिन छात्र नेताओं की वजह से शेख हसीना की सरकार गिर गई, उन्हीं छात्रों ने अब राजनीतिक पार्टी बनाने का एलान कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में छात्र एक राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा करने वाले हैं।
खतरे में मोहम्मद यूनुस की सरकार
बता दें कि मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के सलाहकार नाहिद इस्लाम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। नाहिद इस्लाम यूनुस कैबिनेट में सूचना सलाहकार के पद पर तैनात थे। उन्होंने मंगलवार को मोहम्मद यूनुस को अपना इस्तीफा दिया। इस बीच सेना भी निशाने पर है। हाल ही में सेना प्रमुख वकार उज-जमान को कहना पड़ा कि उनकी कोई और इच्छा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैं बस देश को सुरक्षित हाथों में देखा चाहता हूं। पिछले 7-8 महीनों में मैंने बहुत कुछ झेला है। मैं आपको पहले ही चेतावनी दे रहा हूं ताकि आप कल यह न कहें कि मैंने आपको नहीं बताया।’
आर्मी चीफ ने आगे कहा कि यदि आप अपने मतभेदों से आगे नहीं बढ़ सकते और एक दूसरे पर कीचड़ उछालना जारी रखते हैं, तो देश की स्वतंत्रता और अखंडता खतरे में पड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि ‘मुझे लगा कि मेरा काम पूरा हो गया है, लेकिन इसे सुलझाने में मुझे ज्यादा समय लगेगा। उसके बाद मैं छुट्टी ले लूंगा।’ आर्मी चीफ ने इस बात पर भी जोर दिया कि दिसंबर तक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होने चाहिए
राजनीतिक उथल-पुथल अभी भी जारी
बता दें कि बांग्लादेश में 2024 में हुए बड़े राजनीतिक उथल-पुथल के बाद से हिंसा का सिलसिला जारी है। 16 साल तक सत्ता में रहीं प्रधानमंत्री शेख हसीना को 5 अगस्त 2024 को एक बड़े जनांदोलन के बाद सत्ता से बेदखल कर दिया गया था। बांग्लादेश के छात्र नेताओं ने देश के करीब करीब सभी जिलों में लोगों से ऑनलाइन राय मांगी थी। इसके आधार पर नई पार्टी बनाने को लेकर फैसला लिया गया है। आंदोलनकारी छात्र नेताओं ने कहा है कि रविवार दोपहर तक करीब 3 लाख लोगों ने अपने विचार ऑनलाइन शेयर किए थे।
ये भी पढ़ें: India Bangladesh Tension: बॉर्डर फेंसिंग को लेकर भारत-बांग्लादेश के बीच टेंशन जारी, विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के राजदूत को किया तलब