MS Dhoni: पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने एक कार्यक्रम के दौरान विराट कोहली के अपने रिश्ते को लेकर बात की है। उन्होनें विराट को दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक बताया है। दरअसल, पिछले दिनों एमएस धोनी हैदराबाद में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान धोनी ने विराट के साथ अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए। उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जहां धोनी इस पर बात करते नजर आ रहे हैं।
कोहली के बारे में धोनी ने ये कहा
कोहली को लेकर धोनी ने कहा, ‘हम साथी रहे हैं, जिन्होंने लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए खेला है। जब वर्ल्ड क्रिकेट की बात होती है तो वह दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं और एक सच यह भी है कि मैंने उनके साथ मिडल ओवरों में खूब बल्लेबाजी की है। ऐसे में हमने खूब मजे किए हैं क्योंकि हम खूब 2 और 3 रन दौड़ते थे। तो यह हमेशा ही मजेदार रहा है।‘
धोनी ने आगे कहा, ‘यह ऐसा नहीं है कि हम अकसर मिलते हैं। लेकिन जब भी हमें मौका मिलता है तो हम तय करते हैं कि हम एक साइड जाएं और कुछ देर के लिए बातचीत करें। हम यही बात करेंगे कि क्या चल रहा है और यही हमारा नाता है।’
धोनी-कोहली का बॉन्ड शानदार | MS Dhoni
बता दें कि धोनी और विराट फील्ड पर काफी ज्यादा समय बिताया है। दोनों ने मीडिल ऑर्डर में भारत के लिए कई अहम पारियां खेली है। इस दौरान वह काफी साथ में दो और तीन रन के लिए साथ में दौड़े हैं। दोनों की ऑफ फील्ड भी दोस्ती कमाल का है। विराट भी कई दफा धोनी के बारे में बात की है।
साल 2021 जब उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से कप्तानी छोड़ी थी। तब उनसे वनडे फॉर्मेट की कमान भी ले ली गई थी। इसके बाद कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में धोनी से मिल रहे समर्थन का साफ जिक्र किया था कि वह एक ऐसे शख्स हैं जो मुझे जरूरत पड़ने पर फोन कर लेते हैं और मुझे सही सलाह देते हैं। उनके साथ मेरा रिश्ता फॉर्मेल्टी वाला नहीं है।
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: सौरव गांगुली ने विराट के फॉर्म पर की बात, बोले-‘विराट के बारे में बात भी मत करो..’