Thursday, September 19, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीजल्द ही भारत में लॉन्च होगा Motorola Razr 50 फोन, कंपनी ने...

जल्द ही भारत में लॉन्च होगा Motorola Razr 50 फोन, कंपनी ने दी जानकारी

Motorola Razr 50: इस फोन को लेकर कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक टीजर जारी कर दिया है। ऑफिशियल टीजर में इस फोन का कंप्लीट लुक सामने आ चुका है। फोन को एक बड़े एक्सटर्नल डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। कंपनी का ग्राहकों से कहना है कि इस फोन से आपको प्यार हो जाएगा। गौरतलब है कि Motorola Razr 50 Ultra को भारत में 4 जुलाई को लॉन्च किया गया। अब Motorola Razr 50 को लाया जा रहा है। माना जा रहा है कि कंपनी इस नए फोन को इस महीने के अंत तक लॉन्च कर सकती है।

Motorola razr 50 के फीचर्स

चीन में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.9-इंच (2640×1080 पिक्सल) फ्लेक्सव्यू FHD+ pOLED इंटरनल डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 2600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिल रहा है। जबकि फोन में आउटर साइड 3.6 इंच (1066 x 1056 पिक्सल) क्विकव्यू pOLED डिस्प्ले है। जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 100% DCI-P3 कलर गैमट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन से लैस है।

Motorola Razr 50

वहीं, प्रोसेसर की बात करें तो Moto razr 50 में ग्राहकों को ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 7300X 4nm चिपसेट मिलता है। इसके साथ माली-G615 MC2 GPU लगाया गया है। स्टोरेज की बात करें तो यह मोबाइल 256GB व 512GB UFS इंटरनल स्टोरेज के साथ 8GB रैम तथा 12GB LPDDR4X RAM 2.2 सपोर्ट करता है।

Motorola razr 50 का कैमरा सेटअप

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है इसे 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस का सपोर्ट मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए f/2.4 अपर्चर वाला 32MP फ्रंट कैमरा है। वहीं, बैटरी बैकअप की बात करें तो मोटोरोला रेजर 50 में 4200mAh बैटरी मिल रही है इसे जल्दी से चार्ज करने के लिए 33W टर्बोपावर फास्ट और 15W वायरलेस चार्जिंग दी गई है।

Read More: भारत में लॉन्च हुआ Motorola Edge 50, देखें फीचर्स और कीमत

- Advertisment -
Most Popular