Tuesday, September 17, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजी50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Motorola Moto S50, देखें फीचर्स और...

50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Motorola Moto S50, देखें फीचर्स और कीमत

Motorola Moto S50: दिग्गज टेक ब्रांड मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन Moto S50 को चीन में लॉन्च कर दिया है। इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 6.36-Inch का LTPO डिस्प्ले मिलता है। इस स्मार्टफोन में 50MP Sony IMX896 कैमरा, Dimensity 7300 चिपसेट और 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल है। आइए विस्तार से इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं…

Motorola Moto S50 की कीमत

कीमत की बात करें तो डिवाइस के 12GB रैम+256GB ऑप्शंन की कीमत 2,199 युआनयानी करीब 26,000 रुपये है। वहीं, टॉप मॉडल 12GBरैम +512GB वैरियंट 2,499 युआन यानी तकरीबन 29,500 रुपये का है। यह चीन के मार्केट में लॉन्च हुई है। इसके अलावा इसमें ग्राहकों को पर्सिमोन ऑरेंज, फ्लोरा ब्लू और लैटे जैसे तीन कलर मिलेंगे।

50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Motorola Moto S50, देखें फीचर्स और कीमत

Motorola Moto S50 के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Moto S50 स्मार्टफोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.36-Inch का LTPO डिस्प्ले मिल रहा है। यह डिस्प्ले 1.5K रेजोल्यूशन और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले में आपको गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिल रहा है। वहीं, प्रोसेसर की बात करें तो यह फोन Dimensity 7300 चिपसेट प्रोसेसर से लैस है। उसके अलावा यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड हैलो यूआई के साथ काम करता है।

Motorola Moto S50 का कैमरा सेटअप

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन की रियर में ट्रिपल कैमरा दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरे के साथ 10MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए कंपनी इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दे रही है। इसकी 4,310mAh बैटरी 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा, 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: जल्द ही भारत में लॉन्च होगा Motorola Razr 50 फोन, कंपनी ने दी जानकारी

- Advertisment -
Most Popular