Sunday, November 24, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीMotorola Edge Plus 2023: वैश्विक स्तर पर ऑफिशियली लॉन्च, जानें भारत में...

Motorola Edge Plus 2023: वैश्विक स्तर पर ऑफिशियली लॉन्च, जानें भारत में कब देगा दस्तक?

Motorola ने अपने फ्लैगशिप फोन Edge Plus 2023 को वैश्विक स्तर पर ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। उम्मीद है कि फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। यह स्मार्टफोन अमेरिकन मार्केट में उतारा गया है जो Qualcomm के ताकतवर चिपसेट Snapdragon 8 Gen 2 पर लॉन्च हुआ है। कीमत की बात करें तो ये फोन ग्लोबल मार्केट और अमेरिका में 25 मई को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Motorola Edge Plus 2023 की कीमत 799 डॉलर (करीब 48,500 रपये) रखी गई है। फोन सिंगल स्टोरेज और इंटरस्टेलर ब्लैक शेड में आता है। कंपनी अब तक फोन को भारत में लॉन्च करने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। 

Edge Plus 2023: Motorola's new top-end smartphone is coming to the US soon - NotebookCheck.net News

स्मार्टफोन की डिस्प्ले और स्टोरेज

यह हैंडसेट 165 Hz रिफ्रेश रेट 6.67-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल (FHD+) है। इसका पिक्सल डेंसिटी 394 पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो हैं। मोटोरोला Edge+ (2023) फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आता है। मोटोरोला Edge+ (2023) फोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है और इसमें 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। सबसे खास बात है कि ये 10 बिट पैनल एचडीआर10+ और डॉल्बी विजन प्लेबैक को सपोर्ट करता है।

Motorola लाया 60MP सेल्फी कैमरे वाला फोन, दिखने में भी झक्कास, मिलेगी तगड़ी परफॉर्मेंस - Motorola Edge Plus 2023 With Snapdragon 8 Gen 2 SoC Launched Check Price And Specifications – News18 ...

बैटरी और कैमरा सेटअप

कैमरा की बात करें तो इसमें 60MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलता है, जिसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग हो सकता है। मोटो एज प्लस 50MP का मेन कैमरा, 2x पोर्ट्रेट और ऑटोफोकस के साथ 12MP का दूसरा कैमरा और 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा से लैस है। साथ ही 5100 mAh से लैस इस मोबाइल में यूजर्स को शानदार बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा। फोन 68W फास्ट वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस फोन में आपको 5W की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है। 

- Advertisment -
Most Popular