Motorola Edge 50: मोटोरोला ने अपने ग्राहकों के लिए नया स्मार्टफोन Motorola Edge 50 को पेश कर दिया है। यह एज 50 सीरीज का चौथा स्मार्टफोन है। यह फोन 6.67 इंच का कर्व्ड pOLED डिस्प्ले है और MIL-810H स्टैंडर्ड के साथ आता है। इसे धूल और पानी के सुरक्षा के लिए IP68 रेटिंग मिले है। इसी तरह के और भी कई शानदार फीचर्स से यह फोन लैस है। इसकी सेल 8 अगस्त से फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स पर शुरू होगी। आइए विस्तार से इस फोन की रिविव के साथ-साथ फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं….
Motorola Edge 50 के फीचर्स
इस फोन में 6.67-इंच (2712 x 1220 पिक्सल) 1.5K 10-बिट pOLED एंडलेस एज डिस्प्ले मिल रहा है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, 1900 निट्स तक पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो 2.5GHz तक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 (4nm) एक्सेलेरेटेड एडिशन एड्रेनो 644 GPU के साथ आता है। जो 8GB LPDDR4X RAM के साथ 256GB (UFS 2.2) स्टोरेज के साथ आता है। ओएस की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड 14 दिया गया है। ओएस की बात करें तो ये Android 14-बेस्ड Hello UI पर चलता है।
Motorola Edge 50 का कैमरा सेटअप | Motorola Edge 50
Motorola Edge 50 के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके साथ 10MP का टेलीफोटो और 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा। वहीं, पावर के लिए 180 ग्राम वाले Motorola edge 50 में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह 68W की टर्बोपावर चार्जिंग को सपोर्ट करती है और 15वॉट वायरलैस चार्जिंग का भी इसमें सपोर्ट है।
Motorola Edge 50 की कीमत | Motorola Edge 50
कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस फ़ोन को सिंगल 8GB + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ पेश किया है, जिसकी कीमत भारत में 27,999 रूपए है। ये फोनन Jungle Green, Pantone Peach Fuzz, और Koala Grey इन तीन रंगों में उपलब्ध है। इस स्मार्टफ को आप Motorola की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart के माध्यम से खरीद सकते हैं। खरीदारी के समय ग्राहक Axis Bank और IDFC First Bank के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 2,000 रूपए का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: इस दिन इंडिया आ रहा फ्लिप फोन Motorola razr 50, जानें इसकी संभावित कीमत