Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeस्वास्थ्यलाइफस्टाइलMother's Day 2024 wishes, Quotes, Shayari, Status in Hindi

Mother’s Day 2024 wishes, Quotes, Shayari, Status in Hindi

Recently updated on September 16th, 2024 at 01:05 pm

Mother’s Day 2024 wishes, Quotes, Shayari, Status in Hindi: “मदर्स डे” दुनियाभार की माताओं को समर्पित है. ज्यादातर देशों में मई के महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. इस बार मदर्स डे 12 मई को है. मदर्स डे पर लोग अपनी मां का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते हैं.

इस दिन मां को उनके बच्चे गिफ्टस भी देते है. इस दिन मां के सम्मान में कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है. मां के सम्मान में मनाया जाने वाला ये दिन mothers day shayari in hindi बच्चों के लिए खास होता है.

कब हुई मदर्स डे मनाने की शुरुआत ?

बात अगर मदर्स डे की करें तो इस दिन को मनाने की शुरूआत 1914 में अमेरिका में हुई. मदर्स डे को मनाने की शुरूआत औपचारिक रूप से 9 मई 1914 को अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने की थी.

उस समय अमेरिकी संसद में कानून पास करके हर साल मई के महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother’s Day in Hindi) मनाने का फैसला लिया गया था. मदर्स डे इस बार 12 मई को मनाया जा रहा है. आज के दिन बच्चे अपने मां के लिए काफी कुछ खास भी करते हैं.

Mother's Day 2024 wishes, Quotes, Shayari, Status in Hindi

मां के बिना जीवन अधूरा है

मां अपने बच्चों के लिए हमेशा किसी भी मुश्किल से लड़ने के लिए तैयार रहती है, तो ऐसे में साल का एक दिन तो उन्हें समर्पित होना ही चाहिए. मां के लिए समर्पित ये दिन हमें इस बात का भी याद दिलाता है कि जिसने हमें जन्म दिया है उनका हमें हर हाल में ख्याल रखना है. मां के कर्ज को कभी नहीं चुकाया जा सकता है. पूरी सृष्टि में केवल मां ही है जो अपने बच्चों का हर हाल में भला चाहती है . मां के बिना जीवन अधूरा सा है.

ये भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2024 Wishes : अक्षय तृतीया पर इन खास शुभकामनाएं संदेश के जरिए दें अपनों को बधाई, लिखे- धन-संपदा…

एक बच्चे के लिए मां का महत्व

मां की ममता का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. मां की ममता के आगे हर चीज छोटी है. मां से हम बहुच कुछ सीखते हैं. मां से हम सभी का एक अलग ही लगाव होता है क्योकि उन्होंने हमें जन्म दिया है और इस सुंदर दुनिया में हमें लाने वाली हमारी मां ही है. ऐसे में हमें इस दिन को अपनी मां के साथ बिताना चाहिए. अपनी क्षमता अनुसार उन्हें कुछ उपहार भी देना चाहिए. एक मां को अपने बच्चे से सम्मान औऱ प्यार के अलावा ज्यादा कुछ नहीं चाहिए होता है. तो इस मदर्स डे अपनी मां को इन सुंदर पंक्तियों से मदर्स डे विश करें.

Mother's Day 2024 wishes, Quotes, Shayari, Status in Hindi
Happy Mother’s Day

मदर्स डे पर शुभकामना संदेश | Mother’s Day 2024 Wishes in Hindi

तेरे ही आंचल में निकला बचपन,

तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन,

कहने को तो मां सब कहते,

पर मेरे लिए तो है तु भगवान. हैप्पी मदर्स डे!

 

मां से रिश्ता ऐसा होता है खास,

वह दूर हो तो भी होती है पास,

उसे है हमारे हर दुख की खबर, उ

सी के साए में गुजरे सारी उम्र. हैप्पी मदर्स डे!

 

हजारों फूल चाहिए एक माला के लिए,

हजारों बूंद चाहिए समुद्र के लिए,

पर मां अकेली काफी है,

बच्चों के जीवन को स्वर्ग बनाने के लिए. हैप्पी मदर्स डे!

 

ज़िदंगी में बिना मां के कुछ नहीं होता

दूर जाकर भी कोई खुश नहीं होता

न जाने कितनों के उजड़े घरों को बना दिया मां ने

बिना मां के घर शमशान से कम नहीं होता

Happy Mothers Day Shayari in hindi

मां की ममता का कोई मोल नहीं

मां के प्यार को कौन भुलाए

मां की ही लॉरी हमें रातों को सुलाए।

Happy Mother’s Day

 

ये भी पढ़ें: hanuman jayanti wishes 2024: इस हनुमान जयंती इन संदेशों के जरिए दें अपनों को बधाई, लिखें- जिन पर है श्रीराम….

मां के लिए शानदार शायरी | Mother’s Day Shayari in Hindi

Mother's Day 2024 wishes, Quotes, Shayari, Status in Hindi
Happy Mothers day 224

 

मां की ममता की कोई कीमत नहीं होती

जान देकर भी इसको चुकाया नहीं जा सकता

ना जाने कैसे लोग छोड़ देते है अपनी मां को

यहां तो एक पल भी मां के बिना बिताया नहीं जा सकता

mothers day shayari in hindi

मां के कदमों में है जन्नत

मां के पास है सुकून

मां है पास तो सब कुछ है

मां नहीं तो कुछ नहीं।

मातृत्व दिवस की शुभकामनाएं

 

कौन है वह जो यहां नहीं मिलता

सब कुछ मिल जाता है लेकिन मां नहीं मिलती

मां के जैसा है कोई कहां

मां सब कुछ है यहां।

मदर्स डे 2023 की शुभकामनाएं

 

रुके तो चांद जैसी, चले तो हवाओं जैसी

मां ही है इस दुनिया में भगवान जैसी।

माँ आप बेस्ट हो ।

Happy Mother’s Day

 

वह मां ही है जिसके रहते,

जिंदगी में कोई गम नहीं होता ,

दुनिया साथ दे या ना दे,

पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता।

Happy Mother’s Day

 

किसी ने हमसे पूछा स्वर्ग कहां है

हमने भी मुस्कुराते हुए कह दिया

जिसके घर में मां है, वह जगह ही स्वर्ग है

मदर्स डे 2024 की शुभकामनाएं!

 

मंजिल दूर और सफर बहुत है,

छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,

मार डालती यह दुनिया कब की हमें

लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!

 

मां शब्दों से परे है, मां एक एहसास है

जिसके बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं है।

Happy Mother’s Day 2024

Happy Mother’s Day 2024 Quotes in Hindi

mother day quotes 2
Happy Mother’s Day

माँ वह दिव्य शक्ति है जो हर समय आपके साथ होती है।

जब तक आपकी माँ जिंदा हैं, तब तक आपकी कोई चिंता नहीं होती।

माँ का दुःख और दर्द सब कुछ छुपा सकता है, लेकिन दुनिया के सारे सुख और समृद्धि उसके सामने फीके हो जाते हैं।

मां के हाथों की लकीरें मिट गईं मेरी किस्मत बनाते-बनाते।

Happy Mother’s Day 2024 Status in Hindi

मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है

दुनिया की हर एक मां को समर्पित है मातृ दिवस

मां शब्द जितना छोटा है, उसका महत्व उतना ही ज्यादा है

किसी ने हमसे पूछा स्वर्ग कहां है, हमने मुस्कुराते हुए कहा, जिसके घर में मां है वो जगह स्वर्ग है

मां की दुआएं मेरी मुसीबतों से इस कदर टकराती हैं, जमाने की हर बलाए उनके काले टीके से घबराती हैं

तो आपको मदर्स डे 2024 पर शायरी, कोट्स, स्टेट्स और शुभकामना संदेश कैसी लगी, आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं। आप इसे अपनी मां को शेयर करें और अपना प्यार उन्हें Mother’s Day 2024 पर जताएं। यहां हमनें Mother’s Day 2024 wishes, quotes, status, shayari लिखें।

ये भी पढ़ें: Mother’s Day 2024 Wishes : मदर्स डे को इन संदेशों से बनाएं खास, इस तरह कहें अपने दिल की बात

- Advertisment -
Most Popular