Wednesday, December 4, 2024
MGU Meghalaya
Homeभारतकोरोना का बढ़ता प्रकोप: 6 महीने बाद आए 4 हजार से ज्यादा...

कोरोना का बढ़ता प्रकोप: 6 महीने बाद आए 4 हजार से ज्यादा कोविड केस, 24 घंटे में 15 लोगों ने गंवाई जान

कोरोना महामारी को लेकर देश में एक बार फिर से खतरे की घंटी बजती हुई नजर आ रही है। देश में कोरोना फिर तेजी से रफ्तार पकड़ने लगा है। मौतों की संख्या में भी इजाफा होता हुआ दिख रहा है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में कोरोना के 4 हजार से भी अधिक मामले रिकॉर्ड किए हैं। देश में कोरोना के 4435 नए कोरोना केस सामने आए हैं, जबकि 15 लोगों की मौत भी हुई है।  इसके पहले 25 सितंबर 2022 को एक दिन में कोरोना के 4,777 मामले सामने आए थे, जिसके बाद कोरोना की रफ्तार धीमी हो रही थी, लेकिन एक बार फिर कोरोना के मामलों में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है। वहीं एक दिन पहले 3038 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे।

दिल्ली में भी डरा रहा कोरोना

फिलहाल सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। राज्य में सबसे अधिक 711 कोरोना केस दर्ज किए गए। राजधानी की बात करें तो दिल्ली में भी फिर से कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। 4 अप्रैल मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 500 से भी अधिक मामले सामने हैं। बीते दिन राजधानी में 521 नए केस दर्ज किए गए। पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी से भी अधिक है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले साल 27 अगस्त के बाद दिल्ली में पहली बार सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले दिल्ली में 3 अप्रैल को 293 कोविड केस सामने आए थे। इससे पहले शनिवार को 416 और रविवार को 429 कोरोना के मामले केस सामने आए थे।

यह भी पढ़ें: Delhi Corona Update : दिल्ली में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, मृतकों की संख्या में हुई वृद्धि

जानिए NCR का हाल

दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 1710 हो गई है। 24 घंटे में 216 मरीज ठीक हुए हैं। फिलहाल केवल 96 संक्रमित ही अस्पताल में भर्ती है, जबकि 1093 होम आइसोलेशन में हैं। केवल नोएडा ही नहीं बल्कि पूरे NCR में कोरोना का प्रकोप बढ़ने लगा है। नोएडा में 24 घंटों में 66 नए कोविड केस दर्ज किए गए, जबकि 18 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं गाजियाबाद में 14 नए कोरोना केस रिपोर्ट किए गए। गुरुग्राम में मंगलवार को 98 नए कोरोना केस दर्ज किए गए।

 

- Advertisment -
Most Popular