Mohammed Kaif | IND vs AUS : वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम ने अपने शुरुआती मुकाबले जीतकर टेबल में टॉप 2 पर अपनी जगह बना ली है। कल भारत अपने अभियान की शुरुआत करेगा जहां सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी। भारतीय बल्लेबाज फॉम मे हैं और हरेक तरक के शॉट खेलने में माहिर हैं। हालांकि, मोहम्मद कैफ के एक बयान से क्रिकेट जगत में बहस छिड़ गई है कि आखिर पूल शॉट कौन बेहतर खेलता है। लोगों का मानना है कि पूल शॉट भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी अच्छा खेलते हैं। हालांकि, कुछ का मानना है कि राहुल द्रविड़ जैसा पूल शॉट कोई नहीं खेल सकता। इसी कड़ी में अब भारतीय पूर्व खिलाड़ी ने अपनी राय दी है।
भारत के रणनीति पर मोहम्मद कैफ ने ये कहा
स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू में मोहम्मद कैफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच से पहले भारत की तैयारियों और रणनीति के बारे में बात की। मोहम्मद कैफ ने कहा कि, ‘मेरे हिसाब से पहला मैच चेन्नई में खेला जाना है और हम लोगों को यह बिल्कुल भी नहीं सोचना चाहिए कि यहां पर 350 रन बनेंगे। मेरे हिसाब से भारतीय टीम को 290 से 300 रन के बीच का टारगेट रखना चाहिए। हमारे पास कई शानदार गेंदबाज हैं जो इस स्कोर को आराम से डीफेंड कर सकते हैं। इसलिए मैं यही चाहता हूं कि टीम गेंदबाजी और फील्डिंग अच्छी करें और साथ ही कोहली मिडिल ओवर्स में एक और दो रन ज्यादा से ज्यादा ले ताकि ऑस्ट्रेलिया को भी दबाव महसूस हो।
श्रेयर अय्यर की तकनीक पर भी की बात
कैफ ने शॉर्ट बॉल के खिलाफ श्रेयस अय्यर की तकनीक पर अपने विचार साझा किए। साथ ही ये भी बताया कि राहुल द्रविड़ के जैसा कोई नहीं है। कैफ ने कहा, “देखिए, आपको पुल शॉट कैसे खेलना है, या हुक खेलते समय स्थिति में कैसे आना है, यह सिखाने के लिए राहुल द्रविड़ से बेहतर कोई नहीं है। टेनिस गेंद की प्रकृति देर से स्विंग करना और अंदर आना है, इसलिए आपको गेंद को अंत तक देखना होगा, और जब बल्लेबाज अपने पैर की उंगलियों पर खड़ा हो तो पिछला पैर भी घूमना चाहिए, तभी पुल शॉट जुड़ता है। इसलिए मुझे लगता है कि द्रविड़ ने एकदम सही तकनीक बताई है।”
श्रेयस अय्यर पर मोहम्मद कैफ ने कहा, ‘मैंने पहले कहा कि पुल शॉट सिखाने के लिए राहुल द्रविड़ से बेहतर कोई नहीं है। बॉल को ऊपर उठाकर नीचे मारने की कला अच्छी है। श्रेयस को न इसका अभ्यास करना चाहिए, बल्कि आगे भी इस पर काम करते रहना चाहिए।’