ICC ODI Ranking : भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आईसीसी वनडे नंबर एक गेंदबाज चुना गया हैं। दरअसल, मोहम्मद सिराज को ऐसा इनाम मिला है जो हर एक गेंदबाज का सपना होता है। ये पहली बार है जब वह वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बने हैं। पिछले एक साल में वनडे क्रिकेट में सिराज ने लाजवाब प्रदर्शन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले तीसरे स्थान पर थे लेकिन सीरीज खत्म होते ही ये खिलाड़ी हेजलवुड और ट्रेंट बोल्ट को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच गया।
सिराज ने साल 2019 में किया था वनडे में डेब्यू
हाल ही में उन्हें पिछले साल की आईसीसी की वनडे टीम ऑफ द ईयर में भी जगह मिली थी। मोहम्मद सिराज के लिए बीते 1 साल शानदार रहा। वो पिछले साल फरवरी में 3 साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय वनडे टीम में लौटे थे और इसके बाद से ही उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की है। उन्होंने तब से अब तक 20 मैच में 37 विकेट लिए हैं। मोहम्मद सिराज ने साल 2019 में वनडे में डेब्यू किया था लेकिन कुछ समय बाद वो टीम से बाहर हो गए थे। पिछले साल फरवरी में सिराज ने इस फॉर्मेट में वापसी की और तभी से टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज बने हुए हैं।
सिराज ने पिछले 20 मैचों में लिए हैं 37 विकेट
सिराज की इकोनॉमी को अगर देखें तो उनकी इकोनॉमी पांच के अंदर रहा है जो किसी भी गेंदबाज के लिए काफी अच्छा है। मोहम्मद सिराज अब 729 रेटिंग पॉइंट के साथ वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर काबिज़ हैं। यहां दूसरे पायदान पर जोश हेजलवुड (727) और तीसरे स्थान पर ट्रेंट बोल्ट (708) मौजूद हैं। मिचेल स्टार्क (665) और राशिद खान (659) टॉप-5 की लिस्ट में मौजूद हैं।